
प्रो कबड्डी लीग 2018: यूपी योद्धा की लगातार पांचवी हार, पवन सहरावत ने लगाया सुपर टेन
क्या है खबर?
बीती रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन-B के मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स ने यूपी योद्धा को 37-27 के अंतर से हरा दिया।
बेंगलुरू के लिए शानदार लय में चल रहे पवन सहरावत ने सुपर टेन लगाया तो वहीं कैप्टन रोहित कुमार ने भी सात अंक जुटाए।
यूपी के श्रीकांत जाधव ने सुपर टेन लगाते हुए कुल 12 अंक हासिल किए, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।
जानें मैच के कुछ रोचक लम्हें।
पवन सहरावत
पिछले मैच को भूलकर पवन ने की नई शुरूआत
रविवार की रात पटना पाइरेट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पवन केवल छह अंक ही ले सके थे।
लेकिन, बीती रात यूपी योद्धा के खिलाफ पवन ने शानदार खेल दिखाया।
कुल 15 रेड में पवन ने अपना सुपर टेन पूरा किया। इस सीजन सबसे ज्यादा रेड अंक हासिल करने वालों की सूची में पवन एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं।
पवन के नाम 14 मैचों में 164 अंक हो चुके हैं।
प्रो कबड्डी लीग
श्रीकांत और नितेश का प्रदर्शन भी यूपी को नहीं बचा पाया
यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने कुल 19 रेड में 12 अंक हासिल किए। हालांकि उन्होंने केवल तीन टच अंक ही हासिल किए।
श्रीकांत ने नौ अंक बोनस के तौर पर हासिल किए थे।
नितेश कुमार ने डिफेंस में अच्छा कार्य किया, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।
कुल सात टैकल का प्रयास करने वाले नितेश ने चार सफल टैकल करते हुए चार अंक बटोरे थे।
सचिन कुमार ने भी टीम के लिए तीन अंक हासिल किए।
यूपी योद्धा
यूपी की हार का सिलसिला जारी
यूपी योद्धा के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक कुल 16 मैच खेले हैं जिसमें से 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
इस सीजन यूपी केवल तीन मैच ही जीत सकी है और इसके अलावा उन्होंने तीन मैच टाई भी खेले हैं।
लगातार दो टाई मुकाबले खेलने के बाद यूपी की यह लगातार पांचवीं हार है।
28 अक्टूबर 2018 को यूपी ने अपना आखिरी मुकाबला जीता था।
अंक तालिका
जोन-B के शीर्ष पर मजबूत हुआ बेंगलुरू
14 मैचों में 52 अंकों के साथ बेंगलुरू ने अंक तालिका के शीर्ष स्थान पर खुद को काफी मजबूत कर लिया है।
पटना पाइरेट्स 14 मैचों में 43 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जमे हुए हैं।
लगातार पांचवी हार झेलने वाली यूपी योद्धा 16 मैचों में 29 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर पहुंच गई है।
बंगाल वारियर्स 12 मैचों में 37 अंकों के साथ तीसरे तथा 11 मैचों में 32 अंकों के साथ तेलुगु चौथे स्थान पर है।