राहुल भेके के हेडर ने बनाया बेंगलुरु को ISL चैंपियन, समाद बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट
बीती रात मुंबई में खेले गए इंडियन सुपर लीग (ISL) के फाइनल में बेंगलुरु FC ने FC गोवा को 1-0 से हराकर फाइनल जीत लिया। रेगुलर टाइम में कोई भी टीम गोल नहीं हासिल कर सकी थी इसीलिए मैच 30 मिनट के अतिरिक्त समय में गया और अतिरिक्त समय समाप्त होने से पहले बेंगलुरु को विनिंग गोल मिल गया। राहुल भेके ने बेंगलुरु को विनिंग गोल दिलाया। केरला ब्लास्टर्स के अब्दुल समाद को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
रेगुलर टाइम में नहीं हो सके गोल
फाइनल मुकाबले के लिए उतरी दोनों ही टीमों को गोल करने के लिए जाना जाता है, लेकिन पूरे 90 मिनट तक कोई भी टीम गोल हासिल करने में सफल नहीं हो सकी। हालांकि, बेंगलुरु ने 2-3 मौकों पर गोल करने का मौका गंवाया तो वहीं गोवा ने शानदार डिफेंडिंग का नजारा पेश किया। बेंगलुरु की मजबूत डिफेंस ने इस सीजन सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले फेरन कोरोमिनास को पूरी तरह से शांत रखा।
30 मिनट के अतिरिक्त समय में बदला माहौल
जब रेगुलर टाइम में कोई भी गोल नहीं हो सका तो मुकाबला 30 मिनट के अतिरिक्त समय में गया। अतिरिक्त समय के पहले हाफ में ही गोवा के अहमद जहू को बेंगलुरु के मिकू को पैर से मारने के लिए दूसरा येलो कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर भेजा गया। 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही गोवा को बेंगलुरु ने कॉर्नर किक पर परेशान किया और राहुल भेके के शानदार हेडर ने उन्हें चैंपियन बना दिया।
चैंपियन बनने का जश्न
कोरो बने हीरो ऑफ द लीग
इस सीजन 16 गोल दागने वाले गोवा के कोरोमिनास को गोल्डेन बूट के साथ ही हीरो ऑफ द लीग अवार्ड से भी नवाजा गया। फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु के लिए गोल्डेन गोल दागने वाले राहुल भेके हीरो ऑफ द मैच बने। बेंगलुरु के ही गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए गोल्डेन ग्लव अवार्ड से नवाजा गया। केरला ब्लास्टर्स के सहाल अब्दुल समाद को लीग का इमर्जिंग प्लेयर चुना गया।
हर सीजन एक खिताब का रिकॉर्ड मेंटेन
बेंगलुरु FC की स्थापना 2013 में हुई थी और अपने पहले सीजन में ही उन्होंने आई-लीग जीता था। तब से अब तक बेंगलुरु हर सीजन कम से कम एक खिताब जरूर जीतती आई है। छह सीजन में बेंगलुरु के नाम छह खिताब हो चुके हैं।
दूसरे प्रयास में चैंपियन बन ही गई बेंगलुरु
बेंगलुरु FC ने पिछले साल ही ISL में खेलना शुरु किया था और पहले सीजन में ही वे टेबल टॉपर्स थे और फाइनल में पहुंचे। हालांकि, फाइनल में बेंगलुरु को चेन्नइन FC के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इस सीजन बेेंगलुरु ने एक बार फिर पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराया। बेंगलुरु टेबल टॉपर्स थी और फाइनल में पहुंची। फाइनल में गोवा को हराकर आखिरकार बेंगलुरु ने ISL खिताब पर अपना कब्जा जमा ही लिया।
AFC कप में खेलेगी बेंगलुरु
पिछले सीजन ISL फाइनल हारने की वजह से AFC कप खेलने का मौका गंवाने वाली बेंगलुरु इस साल AFC कप में हिस्सा लेगी। बेंगलुरु 2016 में AFC कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं रही थी।