प्रो कबड्डी लीग 2018: पवन के सुपर टेन पर भारी पड़े मनिंदर, बंगाल ने जीता मैच
बीती रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन B के मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने बेहद करीबी मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स को 33-31 के अंतर से हरा दिया। दोनों टीमों ने मैच की शुरूआत शानदार तरीके से की थी और अंतिम क्षणों तक विजेता का पता लगा पाना मुश्किल था। मनिंदर सिंह ने 14 अंक हासिल करते हुए बंगाल को आखिरी समय में रोचक जीत दिलाई। पवन सहरावत का सुपर टेन भी बेंगलुरू के काम नहीं आ सका।
पवन की आंधी आई लेकिन बंगाल को उड़ा नहीं सकी
सीजन-6 में बेंगलुरू के पवन सहरावत ने आतंक मचाकर रखा है और सबसे ज्यादा रेड अंक वाली सूची में दूसरे स्थान पर हैं। पवन ने कुल 11 मैचों में 142 अंक जुटाए हैं। 10 सुपर रेड लगाकर पवन सुपर रेड लगाने वाली सूची में सबसे आगे हैं। बीती रात बंगाल के खिलाफ पवन ने सुपर रेड और सुपर टेन दोनों लगाए। सुपर टेन के मामले में पवन सात सुपर टेन के साथ लीग में तीसरे स्थान पर हैं।
जानिए सुपर टेन और सुपर रेड के बारे में
जब कोई रेडर एक मैच में 10 या उससे से ज्यादा अंक हासिल करता है तो उसे सुपर टेन कहा जाता है। और यदि कोई रेडर एक ही रेड में 3 या उससे ज्यादा अंक हासिल करता है वो सुपर रेड कहलाता है।
मनिंदर सिंह की बदौलत जीता बंगाल
बंगाल वारियर्स के रेडर मनिंदर सिंह के लिए सीजन-6 काफी मिला-जुला रहा है। उन्होंने इस सीजन 11 मैचों में 101 अंक हासिल किए हैं। मनिंदर ने चार सुपर टेन लगाए हैं और समय-समय पर अपनी टीम को जीत दिलाई है। बीती रात के मुकाबले में भी मनिंदर ने 19 रेड में कुल 14 अंक हासिल किए, जिसमें एक सुपर रेड भी शामिल है। मनिंदर की ही बदौलत बंगाल ने अंतिम क्षणों में मैच को अपने नाम किया।
काफी नाटकीय रहा मुकाबला
पहले हाफ में स्कोर लगभग बराबर ही चल रहा था, लेकिन 16वें मिनट में महेश गौड़ ने सुपर रेड लगाकर बंगाल को तीन अंकों की बढ़त दिलाई। पहले हाफ की समाप्ति पर स्कोर 18-14 था और बंगाल के पास चार अंकों की बढ़त थी। बंगाल ने अपनी बढ़त सात अंकों की कर ली थी, लेकिन पवन ने एक ही रेड में पाँच अंक लेकर बेंगलुरू की वापसी कराई। अंतिम क्षणों में मनिंदर की सुपर रेड ने बंगाल को जीत दिलाई।
हारने के बाद भी पहले स्थान पर टिकी है बेंगलुरू बुल्स
बीती रात बंगाल वारियर्स के खिलाफ करीबी हार झेलने के बावजूद बेंगलुरू बुल्स अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। बेंगलुरू के पास 11 मैचों में 41 अंक हैं। 12 मैचों में 37 अंक हासिल करके बंगाल वारियर्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ चुकी है। 38 अंकों के साथ पटना पाइरेट्स दूसरे स्थान पर बनी हुई है। तमिल थलाइवाज 13 मैचों से 25 अंकों के साथ सबसे नीचे बनी हुई है।