बेन स्टोक्स टी-20 विश्व कप 2024 में नहीं लेंगे हिस्सा, ECB ने दी जानकारी
क्या है खबर?
इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है, जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नहीं खेलते हुए दिखेंगे।
दरअसल, स्टोक्स ने आगामी विश्व कप में नहीं खेलने का फैसला किया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देते हुए ये बड़ा निर्णय लिया है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आधिकारिक तौर पर ये ऐलान किया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
ECB ने जारी किया बयान
ECB ने अपने बयान में कहा, "बेन स्टोक्स ने आज पुष्टि की है कि वह टी-20 विश्व कप के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान का प्राथमिक ध्यान न केवल टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट होने में है बल्कि वह सभी प्रारूप के क्रिकेट में पूरी तरह से फिटनेस हासिल करना चाहते हैं।"
बता दें कि स्टोक्स पिछले कुछ समय से बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज ही मैच खेल रहे थे।
स्टोक्स
विश्व कप से बाहर होने पर स्टोक्स ने क्या कहा?
अपने इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए स्टोक्स ने कहा, "मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक ऑलराउंडर के रूप में पूरी भूमिका निभाने के लिए अपनी गेंदबाजी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। इंडियन प्रीमियर लीग और टी-20 विश्व कप 2024 से बाहर होना बड़ा त्याग होगा। मैं हमारे टेस्ट सीजन की शुरुआत से पहले काउंटी चैम्पियनशिप में डरहम के लिए खेलने के लिए उत्सुक हूं।"
आंकड़े
ऐसे हैं स्टोक्स के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आंकड़े
स्टोक्स ने टी-20 विश्व कप 2022 के बाद कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना एकमात्र अर्धशतक 2022 संस्करण के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था।
उन्होंने अपने 43 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21.66 की औसत से 585 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 8.39 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।
इंग्लैंड
4 जून को अपना पहला मैच खेलेगी इंग्लिश टीम
इस साल टी-20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसकी शुरुआत 1 जून से होनी है। इंग्लिश टीम 4 जून को स्कॉटलैंड के विरुद्ध मैच के साथ अपने अभियान का आगाज करेगी।
इंग्लैंड को ग्रुप-B में रखा गया है, जहां उनके साथ ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान हैं।
जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम अपना तीसरा खिताब जीतना चाहेगी।
बता दें कि 2010 और 2022 में इंग्लिश टीम विजेता बन चुकी है।