टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड की टीम से बाहर रहेंगे स्टोक्स, 10 अक्टूबर को होगा अंतिम फैसला
क्या है खबर?
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए सभी देशों को 10 सितंबर तक अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर देनी है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस मेगा इवेंट के अपनी टीम गुरुवार को घोषित करेगी। हालांकि, इससे पहले ही उन्होंने साफ कर दिया है कि इस टीम से बेन स्टोक्स को बाहर रखा जाएगा।
इंग्लैंड अपनी फाइनल टीम में 10 अक्टूबर तक बदलाव कर सकेगा क्योंकि उनका पहला मैच 23 अक्टूबर को होने वाला है।
बयान
स्टोक्स पर नहीं डालेंगे वापसी का दबाव- सिल्वरवुड
इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड का कहना है कि वह स्टोक्स पर वापसी का दबाव नहीं डालेंगे और यह निर्णय अंतिम समय पर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा, "हमने अब तक उनसे बात नहीं की है। मैं उन्हें अधिक से अधिक आराम देना चाहता हूं। मैं वापसी के लिए उन पर दबाव नहीं डालने वाला हूं। मेरी प्राथमिकता है कि वह सही स्थिति में हों और बाकी चीजें बाद में देखी जाएंगी।"
ब्रेक
जुलाई के अंत में स्टोक्स ने लिया था ब्रेक
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होने से पांच दिन पहले ही स्टोक्स ने क्रिकेट से अनिश्चित समय के लिए ब्रेक ले लिया था। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य और अंगुली की चोट के कारण यह फैसला लिया था।
इसके बाद से स्टोक्स लगातार मैदान से बाहर हैं और इंग्लिश बोर्ड उनकी वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है। बोर्ड ने लगातार अपने खिलाड़ी को सपोर्ट दिया है।
मुश्किल
अप्रैल से अब तक स्टोक्स ने खेले हैं केवल तीन वनडे मैच
राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक मैच खेलने के बाद ही स्टोक्स लीग से बाहर हो गए थे। अंगुली फ्रैक्चर होने के कारण स्टोक्स बाहर हुए थे। अप्रैल से लेकर अब तक स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए केवल तीन वनडे मैच ही खेले हैं।
इंग्लिश टीम के क्वारंटाइन होने के कारण स्टोक्स की कप्तानी में युवा इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से वनडे सीरीज हराया था।
कार्यक्रम
17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा टी-20 विश्व कप
टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से राउंड-1 के मैचों के साथ होगी। आठ टीमों के बीच 22 अक्टूबर तक मैच होंगे और इनमें से दो टीमें सुपर 12 में पहुंचेंगी। सुपर-12 की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी जिसमें ग्रुप-1 के मैच 06 नवंबर और ग्रुप-2 के मैच 08 नवंबर तक खेले जाएंगे।
पहला सेमीफाइनल 10 और दूसरा 11 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है।