LOADING...
बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे आखिरी टेस्ट मैच, इंग्लैंड क्रिकेट टीम में हुए 4 बड़े बदलाव
बेन स्टोक्स आखिरी मुकाबला नहीं खेलेंगे (तस्वीर: एक्स/@ICC)

बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे आखिरी टेस्ट मैच, इंग्लैंड क्रिकेट टीम में हुए 4 बड़े बदलाव

Jul 30, 2025
03:51 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 'द ओवल' में गुरुवार से शुरू होने वाले 5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 बड़े बदलाव किए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स को भी टीम में जगह नहीं मिली है। जैकब बेथेल को मौका मिला है, जबकि गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग को गेंदबाजी आक्रमण में शामिल किया गया है।

टीम

आखिरी टेस्ट के लिए ऐसी है इंग्लैंड की टीम 

स्टोक्स की जगह ओली पोप कप्तानी करेंगे। ओवरटन ने सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है। बेथेल ने 3 टेस्ट 6 पारियों में 52 की औसत से 260 रन बनाए हैं। एटकिंसन ने 12 टेस्ट में 55 विकेट चटकाए हैं। टंग ने 5 टेस्ट में 23 विकेट लिए हैं। आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग।

फॉर्म

कमाल के फॉर्म में थे स्टोक्स 

स्टोक्स ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 4 टेस्ट की 8 पारियों में 25.23 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं। स्टोक्स ने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/72 का रहा है। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 1 शतक की मदद से 7 पारियों में 43.42 की औसत से 304 रन बनाए हैं।

सीरीज

अब तक सीरीज में क्या हुआ? 

31 जुलाई से अंतिम टेस्ट होगा। इंग्लैंड अभी सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में वह यह मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे। हेडिंग्ले में पहला टेस्ट हारने के बाद भारत ने एजबेस्टन में वापसी की थी, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में उसे 22 रन से हार मिली। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट को अंतिम दिन जीतकर बढ़त बनाई, जबकि मैनचेस्टर में भारत ने आखिरी सत्र में मैच बचाया। अब दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होगा।

टीम

द ओवल के मैदान पर ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन 

भारत ने ओवल में 15 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 में उन्हें जीत मिली है और 6 में शिकस्त का सामना किया है। इस बीच 7 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। भारत ने यहां 1971 और 2021 में अजीत वाडेकर और विराट कोहली के नेतृत्व में जीत हासिल की थी। इंग्लैंड ने इस मैदान पर कुल 106 टेस्ट खेले हैं। मेजबान टीम ने 45 टेस्ट जीते हैं और 24 मैच हारे हैं, जबकि 37 मैच ड्रॉ रहे हैं।