चौथा टी-20: बेन ड्वारशुइस ने भारत के खिलाफ झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3 विकेट झटके। अपना सिर्फ दूसरा मुकाबला खेल रहे बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी की। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 200 से ज्यादा रन बनाएगी, लेकिन ड्वारशुइस की शानदार प्रदर्शन के ही कारण भारतीय टीम 174 रन बना पाई। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही ड्वारशुइस की गेंदबाजी
ड्वारशुइस ने 4 ओवर में 40 रन खर्च किए और 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। रुतुराज गायकवाड़ 28 गेंद में 32 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसा लगा वह बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ड्वारशुइस उन्हें तनवीर संघा के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद उन्होंने जितेश शर्मा और अक्षर पटेल को पवेलियन की राह दिखाई। जितेश 19 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे थे। ड्वारशुइस की गेंद पर उनका कैच ट्रेविस हेड ने लपका। अक्षर भी कैच आउट हुए।
कैसा रहा ड्वारशुइस का टी-20 करियर?
ड्वारशुइस ने टी-20 क्रिकेट में 110 मुकाबले खेले हैं। इसकी 108 पारियों में 24.02 की औसत से 132 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 8.27 की रही है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 3 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/26 विकेट का रहा है। ड्वारशुइस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, वह कोई मैच नहीं खेल पाए थे।
ड्वारशुइस ने खेले हैं सिर्फ 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच
ड्वारशुइस ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्हें अब तक सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला है। इन 2 मुकाबलों में उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। कंगारू टीम के इस गेंदबाज की इकॉनमी रेट 11.71 की रही है। वह लिस्ट-A क्रिकेट के 17 मुकबलों में 23 विकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 9 मुकाबलों में 24 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
बिग बैश लीग में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
ड्वारशुइस ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग (BBL) में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 95 मैच में 22.97 की औसत से 117 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/26 विकेट का है। उन्होंने 2 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। सबसे ज्यादा विकेट सीन एबॉट (154) ने लिए हैं। दूसरे स्थान पर एंड्रयू टाई (144) और तीसरे पर केन रिचर्डसन (129) का नाम है।