Page Loader
WWE: बैकी लिंच ने दिया खतरनाक महिला रेसलर को चैलेंज, रेसलमेनिया पर होगा जोरदार मुकाबला

WWE: बैकी लिंच ने दिया खतरनाक महिला रेसलर को चैलेंज, रेसलमेनिया पर होगा जोरदार मुकाबला

लेखन Neeraj Pandey
Jan 29, 2019
02:44 pm

क्या है खबर?

बीती रात के रॉ एपिसोड पर 'द मैन' बैकी लिंच और 'राउडी' रोंडा राउज़ी के बीच शब्दों का तीखा आदान-प्रदान हुआ। बेली के खिलाफ रोंडा राउज़ी के मुकाबले के खत्म होते ही बैकी लिंच ने रिंग में एंट्री ली और उन्होंने राउज़ी का तीखे शब्दों का प्रहार करना शुरु कर दिया। आपको बता दें कि 27 जनवरी को हुए विमेंस रॉयल रंबल में बैकी लिंच ने अचानक एंट्री लेने के बाद मुकाबला जीता था। जानें क्या है पूरी खबर।

खतरनाक महिला रेसलर

राउज़ी विश्व की सबसे खतरनाक महिला रेसलर नहीं हैं- लिंच

बैकी लिंच ने रिंग में पहुंचते ही रोंडा राउज़ी पर शब्दों के तीखे प्रहार किए। लिंच ने कहा कि पिछली बार जब मैं तुम्हारे शो पर आई थी तो मैंने तुम्हें चित किया था। इसके अलावा 'द मैन' ने यह भी कहा कि रोंडा राउज़ी सबसे खतरनाक महिला रेसलर नहीं हैं क्योंकि अगर वह होतीं तो लिंच को हराने के लिए मुकाबला जरूर करतीं। लिंच ने कहा कि राउज़ी उन्हें नहीं खोज रहीं इसीलिए वह खुद उनके पास आई हैं।

बैकी लिंच

मुझे रॉलिंस की तरह विपक्षी चुनने के लिए ज़्यादा समय नहीं चाहिए

बैकी लिंच ने कहा कि उन्हें सैथ रॉलिंस की तह अपना विपक्षी चुनने के लिए ज़्यादा समय नहीं चाहिए क्योंकि वह रोंडा राउज़ी के साथ रेसलमेनिया पर मुकाबला लड़ेंगी। उन्होंने आगे कहा कि वह राउज़ी का टाइटल छीनेंगी और दुनिया के सामने उन्हें बुरी तरह पीटकर उनकी इमेज को खराब करेंगी। लिंच ने कहा कि वह एक बार फिर से राउज़ी को हराकर दुनिया को दिखाएंगी कि राउज़ी अजेय नहीं हैं।

रोंडा राउज़ी

बैकी लिंच के सबसे बेहतरीन वर्जन को हराना चाहती हूं- रोंडा

रोंडा राउज़ी ने लिंच को जवाब देते हुए सबसे पहले उनके पैर के बारे में पूछा। फिर राउज़ी ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनका विपक्षी उनकी आंखों में देखे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह WWE पर लिंच के सबसे बेस्ट वर्जन को हराना चाहती हैं न कि इस तरह चोटिल लिंच को। राउज़ी ने आगे कहा कि वह अभी चाहें तो लिंच को पीट सकती हैं लेकिन वह ऐसा करना नहीं चाहती।

मेन इवेंट

जब तुम ट्रेनिंग में थी तो मैं मेन इवेंट पर थी- राउज़ी

रोंडा राउज़ी ने कहा कि लिंच और उनकी उम्र एक बराबर है लेकिन जब लिंच ट्रेनिंग कर रही थीं तब राउज़ी मेन इवेंट पर थीं। इसके अलावा राउज़ी ने कहा कि वह मेन इवेंट भी ऐसे शो का था तो महिला फाइटर्स को जीतने तक नहीं देना चाहता था मेन इवेंट पर जाना तो दूर की बात है। राउज़ी ने यह भी कहा कि उन्होंने जिस भी रिंग में कदम रखा है उसे अपना बना लिया है।