Page Loader
BCCI करेगा इम्पैक्ट प्लेयर और 2 बाउंसर नियमों की समीक्षा- रिपोर्ट 
BCCI करेगा 2 बाउंसर और इम्पैक्ट प्लेयर नियमों की समीक्षा (तस्वीर: एक्स/@mufaddal_vohra)

BCCI करेगा इम्पैक्ट प्लेयर और 2 बाउंसर नियमों की समीक्षा- रिपोर्ट 

Aug 31, 2024
01:04 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पिछले घरेलू क्रिकेट सीजन और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में लागू किए गए बहुचर्चित इम्पैक्ट प्लेयर और 2 बाउंसर नियमों की फिर से समीक्षा कर रहा है। यही कारण है कि BCCI आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए इन नियमों को लागू करने पर निर्णय नहीं कर पाया है। रिपोर्ट है कि BCCI समीक्षा करने के बाद ही इन नियमों को जारी रखने और न रखने पर निर्णय करेगा।

बयान

नियमों को जारी रखने पर अभी नहीं किया गया है निर्णय

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, एक राज्य संघ के अधिकारी ने कहा, "इम्पैक्ट प्लेयर और दो बाउंसर नियम मुख्य बिंदु हैं और इनके जारी रखने या न रखने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इन नियमों को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शामिल करने के निर्णय से IPL पर असर पड़ेगा।" बता दें कि BCCI ने 5 अगस्त को राज्य संघों को घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों की नियमावली भेजी थी, लेकिन टी-20 क्रिकेट के नियम जारी नहीं किए थे।

नियम

2 बाउंसर के नियम की हुई है सराहना

पिछले सीजन में घरेलू क्रिकेट में दो बाउंसर नियम लागू किया गया था। उसके बाद इसे IPL में लाया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल एक बाउंसर की अनुमति है। इस नियम का देश में क्रिकेट जगत ने बड़े पैमाने पर स्वागत किया हालांकि, इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर अभी दो धड़े हैं। एक पक्ष इसकी सराहना करता है तो दूसरा पक्ष इसके विरोध में हैं और दोनों पक्षों के अपने-अपने तर्क हैं। ऐसे में BCCI इनकी समीक्षा कर रहा है।