टी-20 विश्व कप से पहले नए कोच की तलाश शुरु कर देगी BCCI
भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही अपना टी-20 विश्व कप अभियान शुरु करने वाली है। यह टूर्नामेंट रवि शास्त्री के लिए भारतीय टीम के हेडकोच के रूप में आखिरी टूर्नामेंट होने वाला है। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नए कोच को तलाशाने का काम शुरु कर देगी। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बोर्ड इसी हफ्ते नए कोच के लिए आवेदन मंगाना शुरु कर सकती है।
इस हफ्ते ही शुरु हो सकती है प्रक्रिया- BCCI ऑफिशियल
एक BCCI ऑफिशियल के मुताबिक अगले सपोर्ट स्टॉफ को चुनने की प्रक्रिया इस हफ्ते ही शुरु होगी। उन्होंने आगे कहा, "बोर्ड 14 अक्टूबर को इन पदों के लिए आवेदन का प्रचार शुरु करने पर विचार कर रही है। बोर्ड न्यूजीलैंड सीरीज के लिए ही नए कोच को लाने की कोशिश में है जिससे कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शुरु होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ही वह ड्रेसिंग रूम के माहौल से वाकिफ हो जाए।"
दोबारा कुंबले को हेडकोच बनने का ऑफर दे सकती है BCCI
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक BCCI कुंबले को दोबारा भारतीय टीम का हेडकोच बनने का ऑफर दे सकती है। गौरतलब है कि कुंबले ने 2017 में एक साल के कार्यकाल के बाद ही हेडकोच पद के इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल कुंबले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट और हेडकोच हैं। इसके अलावा वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) क्रिकेट कमेटी के हेड भी हैं।
गेंदबाजी कोच के लिए म्हाम्ब्रे माने जा रहे हैं सबसे आगे
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे भारतीय टीम के अगले गेंदबाजी कोच बनने की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं। पिछले छह सालों से म्हाम्ब्रे NCA में गेंदबाजों की नई खेप को निखारने का काम कर रहे हैं। अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के पास तैयारी करने का कम समय है और ऐसे में यदि म्हाम्ब्रे सीनियर टीम में आना चाहेंगे तो उनका विकल्प खोजना पड़ेगा।
भारतीय हेडकोच बनने के लिए पूरी करनी होंगे ये शर्तें
जिस भी व्यक्ति को भारतीय टीम का हेडकोच बनाया जाएगा वह इस पद के अलावा किसी भी अन्य पद पर काम नहीं कर सकेगा। इसके अलावा व्यक्ति के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले होने के अलावा कोचिंग का भी अनुभव होना चाहिए। रिकी पोंटिंग और टॉम मूडी जैसे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स और वर्तमान कोच के नाम भी इस बड़े जॉब के लिए चर्चा में लाए जा रहे हैं।