अंडर-19 विश्व कप: 5 रिजर्व खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज भेजेगा BCCI, जानें कारण
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में तो पहुंच गई है, लेकिन फिलहाल वे कोरोना के कारण परेशान हैं। भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल आइसोलेशन में हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब इनकी जगह पांच रिजर्व खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज भेजने का फैसला लिया है। ये सभी खिलाड़ी वहां पहुंचने पर छह दिन आइसोलेशन में रहेंगे।
मामला
आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले आइसोलेशन में भेजे गए थे छह भारतीय खिलाड़ी
बीते बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे ग्रुप स्टेज मुकाबले की सुबह छह भारतीय खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेजा गया था। इसके बाद भारत के पास मैच खेलने के लिए 11 ही खिलाड़ी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने मैच खेला और शानदार जीत हासिल की।
तेज गेंदबाज वासु वत्स निगेटिव होने के कारण आइसोलेशन से बाहर आ चुके हैं और शनिवार को यूगांडा के खिलाफ होने वाला मैच तय शेड्यूल पर खेला जाएगा।
बयान
ढीले बॉयो-बबल से नाखुश है भारतीय कैंप
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टूर्नामेंट के लिए कड़ा बॉयो-बबल नहीं बनाया है और खिलाड़ियों को कुछ छूट दी गई है।
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस बारे में एक BCCI ऑफिशियल ने कहा, "बॉयो-बबल में छूट देना अच्छी बात है, लेकिन ICC को होटलों में खिलाड़ियों के अलावा किसी अन्य के एंट्री की इजाजत नहीं देनी थी। खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ जिस लिफ्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं उसी का अन्य लोग भी कर रहे हैं।"
रिजर्व खिलाड़ी
वेस्टइंडीज भेजे जाएंगे ये पांच खिलाड़ी
जिन पांच रिजर्व खिलाड़ियों को भेजा जा रहा है उनमें दो बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, एक ऑलराउंडर और एक तेज गेंदबाज शामिल है। उदय शरन, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रिसिथ रेड्डी, अंश गोसाई और पीएम सिंह राठौर को वेस्टइंडीज भेजने की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।
इन पाचों खिलाड़ियों का चयन वीनू मांकड़ ट्रॉफी और चैलेंजर ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। पोरेल ने कूच बेहार ट्रॉफी में बंगाल के लिए पांच मैचों में 708 रन बनाए थे।
प्रदर्शन
अब तक शानदार रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने कप्तान यश ढुल (82) की बदौलत 232 रन बनाए थे और फिर विकी ओस्तवाल ने पांच विकेट लेकर भारत को 45 रनों से जीत दिलाई थी।
आयरलैंड के खिलाफ अंगकृष रघुवंशी (79) और हरनूर सिंह (88) की बदौलत भारत ने 307/5 का स्कोर खड़ा किया था और 174 रनों से मैच अपने नाम किया था। तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए थे।