अंडर-19 विश्व कप: भारत ने आयरलैंड को हराया, क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की
क्या है खबर?
अंडर-19 विश्व कप में भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 174 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
भारत ने पहले खेलते हुए 307/5 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड 133 पर ही ढेर हो गई।
बीते बुधवार को हुए मैच से पहले भारत के नियमित कप्तान यश ढुल और उपकप्तान एसके राशिद समेत कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे और मैच नहीं खेल सके।
जानकारी
इन छह भारतीय खिलाड़ियों को किया गया है आइसोलेट
BCCI के अनुसार ढुल और राशिद के अलावा, मानव पारेख, सिद्धार्थ यादव, आराध्या यादव और वासु वत्स आइसोलेशन में हैं। इनमें से वत्स और पारेख अपनी RT-PCR रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन उनके रैपिड एंटीजन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
लेखा-जोखा
भारत ने आसानी से जीता मैच
अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 164 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। इस बीच दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। इनके अलावा राज बाजवा (42), कप्तानी कर रहे निशांत संधु (36) और राजवर्धन हैंगरगेकर (39*) ने उपयोगी योगदान देकर स्कोर 300 के पार पहुंचाया।
जवाब में आयरलैंड ने 66 के स्कोर तक छह विकेट खो दिए। इसके बाद भी विकेटों का पतझड़ जारी रहा और पूरी टीम 39 ओवर में ही ढेर हो गई।
अर्धशतक
रघुवंशी और हरनूर ने लगाए अर्धशतक
पहले मैच में सिर्फ एक रन बनाने वाले हरनूर ने ब्रायन लारा स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ आकर्षक बल्लेबाजी की। उन्होंने 101 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 88 रन बनाए और अपना शतक बनाने से चूक गए।
वहीं पहले मैच में सिर्फ पांच रन बनाने वाले रघुवंशी ने 79 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 79 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
मध्यक्रम
भारत के मध्यक्रम ने दिखाया दम
अच्छी शुरुआत मिलने के बाद राज बाजवा ने 64 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाए।
वहीं कप्तानी कर रहे निशांत ने 34 गेंदों में 36 रन बनाए और बाजवा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया।
आखिरी ओवरों में हैंगरगेकर ने सिर्फ 17 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए।
गेंदबाजी
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
भारत की ओर से अनीश्वर गौतम (2/11), कौशल ताम्बे (2/8) और गर्व सांगवान (2/23) ने दो-दो विकेट लिए। इनके अलावा विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार और हैंगरगेकर के खाते में एक-एक विकेट आए।
आयरलैंड से बल्लेबाजी में स्कॉट मैकबेथ ने 40 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ कॉक्स ने 28 रनों का योगदान दिया।
इसके अलावा सात आयरिश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
जानकारी
ग्रुप-B में शीर्ष पर मौजूद है भारत
अपने शुरुआती दो मैच जीतकर भारत अपने ग्रुप-B में शीर्ष पर मौजूद है और क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है। हालांकि, इससे पहले भारत को युगांडा से एक ग्रुप मैच खेलना बाकी है।