बुक लॉन्च में शामिल होने के लिए कोहली और शास्त्री से स्पष्टीकरण मांगेगा BCCI- रिपोर्ट
हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते लंदन में एक किताब विमोचन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस बीच रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), शास्त्री के सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने से नाराज है। बता दें शास्त्री के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के भी RT-PCR टेस्ट का परिणाम पॉजिटिव आया है।
कोहली और शास्त्री से स्पष्टीकरण मांगेगा BCCI
कोरोना संक्रमित पाए गए सभी भारतीय कोच, शुक्रवार से मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पुस्तक विमोचन में भारतीय कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी भी मौजूद थे, लेकिन इनकी RT-PCR के परिणाम नेगेटिव आए थे। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए BCCI से उचित मंजूरी नहीं मांगी थी और बोर्ड इस मामले की जांच करने के लिए शास्त्री और कोहली से स्पष्टीकरण मांग सकता है।
बोर्ड मामले की जांच करेगा
BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "इवेंट से तस्वीरें BCCI अधिकारियों के साथ साझा की गई हैं। बोर्ड मामले की जांच करेगा। इस घटना ने बोर्ड को शर्मसार कर दिया है। कोच और कप्तान से ओवल में चौथे टेस्ट के बाद की परिस्थितियों के बारे में बताने को कहा जाएगा। टीम के मैनेजर गिरीश डोंगरे की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।"
BCCI सचिव टीम को पहले ही दे चुके हैं भीड़ से बचने की हिदायत
BCCI, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के संपर्क में है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दौरे का अंतिम टेस्ट योजना के अनुसार आगे बढ़े। इसके अलावा टी-20 विश्व कप के लिए टीम का चयन मंगलवार या बुधवार को होना है, उस बैठक में मामला उठाए जाने की उम्मीद है। बता दें BCCI सचिव जय शाह ने सीरीज से पहले टीम के प्रत्येक सदस्य को भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों में भाग लेने से परहेज करने के लिए कहा था।
दोनों टीमें मैनचेस्टर में कड़े बायो बबल में प्रवेश करेंगी
अधिकारी ने बताया, "मैनचेस्टर में एक सख्त बबल होगा। पांचवें टेस्ट खत्म होने के पांच दिन बाद UAE में IPL का बचा हुआ सीजन शुरू हो रहा है। खिलाड़ियों को सीधे UAE में बबल में जाना होगा। अगर ऐसे नहीं हुआ तो उन्हें दुबई पहुंचने पर आवश्यक क्वारंटाइन से गुजरना होगा। उम्मीद है कि टीम के बबल में प्रवेश करने के बाद कोई और घटना नहीं होगी।" बता दें पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 10 सितंबर से खेला जाना है।