एशिया कप: टूर्नामेंट के आयोजन की बातों पर BCCI ने जताई कड़ी नाराजगी
हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत के दौरान कहा था कि वे सितंबर में एशिया कप के आयोजन के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि श्रीलंका इस बार एशिया कप को होस्ट करेगी। मीटिंग में कोई अतिम फैसला नहीं लिए जाने के बावजूद ऐसी रिपोर्ट्स पर बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने अब कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
हमें नहीं पता कहां से आ रही हैं ये रिपोर्ट्स- BCCI सूत्र
BCCI के अधिकारियों ने इन खबरों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है और उनका कहना है कि टूर्नामेंट पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। बोर्ड के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "हमें नहीं पता कि ये रिपोर्ट्स कहां से आ रही हैं और हम आश्चर्यचकित हैं कि ये इतनी तेजी से फैल रही हैं। BCCI साफ करना चाहती है कि ACC मीटिंग में कोई फैसला नहीं लिया गया था।"
SLC प्रेसीडेंट ने दिया था कुछ अलग बयान
पिछले हफ्ते हुई ACC की मीटिंग में सितंबर में श्रीलंका या UAE में एशिया कप के आयोजन की बात कही गई थी। हालांकि, यह भी साफ किया गया था कि अंतिम फैसला लेने के लिए इसी महीने के आखिर में एक और मीटिंग की जा सकती है। मीटिंग के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के प्रेसीडेंट ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि श्रीलंका एशिया कप होस्ट करेगा और यहीं से खबरें तेजी से फैलने लगी।
एशिया कप के लिए छोटा नहीं किया जाएगा IPL- सूत्र
BCCI और अन्य सभी शेयरधारक इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि टी-20 विश्वकप का फैसला कब आएगा। यदि टी-20 विश्वकप स्थगित हो गया तो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन संभव होगा। करीबी सूत्र के मुताबिक, "एशिया कप को होस्ट करने के लिए IPL को छोटा नहीं किया जा सकता है। जो भी इस बारे में बात कर रहे हैं वे साफ तौर पर भारत के फायदे की बात नहीं कर रहे और BCCI उनका साथ नहीं देगी।"
टी-20 विश्वकप का निर्णय है काफी अहम
टी-20 विश्वकप के भविष्य को लेकर निर्णय लेने में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) लगातार देरी कर रही है। पहले 28 मई को और फिर 10 जून को बोर्ड मीटिंग में कोई फैसला नहीं लिया गया और दोनों ही बार मीटिंग को आगे बढ़ा दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही पत्र लिखकर इस साल टी-20 विश्वकप नहीं होस्ट कर पाने की बात कही है। ऐसे में टी-20 विश्वकप को लेकर फैसला काफी अहम हो जाता है।
सितंबर-अक्टूबर में IPL की तैयारी कर रही है BCCI
पिछले हफ्ते IPL गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा था की वे सितंबर-अक्टूबर में IPL का आयोजन कराने की कोशिश में हैं। पटेल से पहले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्टेट्स एसोसिएशंस को पत्र लिखकर बताया था कि बोर्ड खाली स्टेडियम में IPL के आयोजन की तैयारी कर रही है। हालांकि, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि यदि कोई विकल्प नहीं बचेगा तो ही टूर्नामेंट का आयोजन खाली स्टेडियम में होगा।