दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है BCCI
बीते गुरुवार (21 जुलाई) को मुंबई में एपेक्स काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें घरेलू क्रिकेट को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस साल घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है। पिछली बार तीन साल पहले 2019 में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस बार यह 08 सितंबर से 25 सितंबर तक खेली जा सकती है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ईरानी कप की भी होगी वापसी
दलीप ट्रॉफी के अलावा ईरानी कप की वापसी की भी संभावना है, जो रणजी ट्रॉफी चैंपियन और शेष भारत के बीच पांच-दिवसीय इकलौते मैच के रूप में खेला जाता है। कोरोना के कारण पिछले दो साल से यह मैच नहीं खेला जा सका। Cricbuzz के मुताबिक यह 1 से 5 अक्टूबर तक आयोजित किया जा सकता है और जगह अभी तय नहीं की गई है। रणजी चैंपियन के रूप में मध्य प्रदेश मैच में भाग लेने वाली एक टीम होगी।
13 दिसंबर से शुरू होगी रणजी ट्रॉफी
लंबी बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण फैसलों में रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन के कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई और ऐसी संभावना है कि आगामी सीजन 13 दिसंबर से शुरू होगा, जिसका लीग चरण 28 जनवरी तक चलेगा और नॉकआउट 1 से 28 फरवरी तक खेला जाएगा। बता दें रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन के दोनों चरणों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 खेली गई थी।
11 अक्टूबर से शुरू हो सकती है मुश्ताक अली ट्रॉफी
शीर्ष परिषद की बैठक में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि 2022-23 में संपूर्ण घरेलू सत्र का आयोजन होगा। टी-20 प्रारूप में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्राफी 11 अक्टूबर से 05 नवंबर तक खेली जा सकती है। वनडे प्रारूप में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्राफी 12 नवंबर से 02 दिसंबर तक होने की संभावना है। देवधर ट्राफी का आयोजन वर्तमान सत्र में भी नहीं होगा।
UAE में खेला जाएगा एशिया कप
श्रीलंका में होने वाले एशिया कप को UAE में स्थानांतरित कर दिया गया है। गांगुली ने इस बदलाव की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "एशिया कप UAE में होगा, क्योंकि यह एकमात्र ऐसी जगह है जहां बारिश नहीं होगी।" वर्तमान समय में आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के हालात बेहद खराब हैं और वहां पर टूर्नामेंट का आयोजन सम्भव नहीं है। बता दें आगामी सीजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टी-20 प्रारूप में खेला जाना है।