IPL स्थगित होने से BCCI को हो सकता है 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में लगातार आ रहे कोरोना के मामले के बीच बचा हुआ सीजन अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया।
बीते मंगलवार को रिद्धिमान साहा और अमित मिश्रा के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद लीग को टालने का फैसला किया गया। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भारी आर्थिक नुकसान होना निश्चित है।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
अनुमान
BCCI को हो सकता है 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा नुकसान
PTI ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा, "इस सत्र को बीच में टाले जाने से हमें 2,000 से 2,500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। मैं कहूंगा कि 2200 करोड़ रुपये की राशि अधिक सटीक होगी।"
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस सीजन में कुल 60 मैच खेले जाने थे। हालांकि, सिर्फ 29 मैच ही खेले जा सके और लीग का आयोजन संभव नहीं हो सका।
आंकड़े
स्टार स्पोर्ट्स से मिलने वाली प्रसारण राशि से होगा भारी नुकसान
BCCI को सबसे अधिक नुकसान स्टार स्पोर्ट्स से मिलने वाली राशि का होगा।
स्टार का पांच साल का अनुबंध 16,347 करोड़ रुपये का है, जो प्रतिवर्ष 3,269 करोड़ से कुछ अधिक होता है।
अगर सीजन में 60 मैच होते, तो हर मैच की राशि लगभग 54 करोड़ 50 लाख रुपये बनती है।
स्टार अगर प्रतिमैच के हिसाब से भुगतान करता है तो 29 मैचों की राशि लगभग 1,580 करोड़ रुपये होती है। ऐसे में बोर्ड को 1,690 करोड़ का नुकसान होगा।
प्रायोजक
इन प्रायजकों से भी नुकसान में रहेगा बोर्ड
इसी तरह मोबाइल निर्माता कम्पनी विवो टूर्नामेंट के टाइटिल प्रायोजक के रूप में प्रति सत्र 440 करोड़ रुपये का भुगतान करती है। टूर्नामेंट के टाले जाने के बाद BCCI को आधे से भी कम धनराशि मिलने की उम्मीद है।
अनअकेडमी, ड्रीम11, क्रेड, अपस्टॉक्स और टाटा मोटर्स जैसी सहायक प्रायोजक कंपनियां भी हैं जिसमें से प्रत्येक कंपनी लगभग 120 करोड़ रुपये के आसपास भुगतान करती हैं। इनसे भी पूरा भुगतान संभव नहीं हैं।
बयान
वास्तविक नुकसान हो सकता है कई अधिक
अधिकारी ने आगे कहा, "सभी भुगतानों को आधा या थोड़ा कम कर दिया जाए तो 2,200 करोड़ रुपये के करीब नुकसान होगा। वास्तविक नुकसान बहुत अधिक हो सकता है लेकिन यह अनुमानित आंकड़ा है।"
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मंगलवार को स्पष्ट किया था कि IPL को रद्द नहीं किया है बल्कि टाला गया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इसी साल लीग संभव हो पाती है या नहीं।