सीनियर खिलाड़ियों को जल्द ही टी-20 क्रिकेट से बाहर करेगा BCCI- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा था कि वे अभी टी-20 खेलना जारी रखेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित भले ही अपना टी-20 करियर जारी रखना चाहते हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस मुद्दे पर अपना निर्णय ले चुका है। BCCI से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अब रोहित या विराट कोहली को भारतीय टी-20 टीम के लिए नहीं चुना जाएगा।
अब भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई जाएगी- बोर्ड सूत्र
सीनियर खिलाड़ियों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर बोर्ड ने फिर एक बार स्थिति स्पष्ट की है। इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट में एक BCCI अधिकारी के मुताबिक, "हमें एक-दो व्यक्तियों के नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ हितों का ध्यान रखना है। हमें लगता है कि यह उनसे (रोहित और विराट) आगे बढ़ने का समय है। अब भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई जाएगी। हालांकि, अंतिम निर्णय चयनकर्ता को लेना है।"
चयनकर्ता करेंगे खिलाड़ियों को सूचित
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टी-20 में रोहित के भविष्य पर फैसला जल्द होगा। BCCI ने चेतन शर्मा की अगुआई वाली नई चयन समिति को इस मामले को संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है। रोहित के साथ अन्य सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद शमी को इस फॉर्मेट से बाहर करने के निर्णय को नई चयन समिति द्वारा आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा। BCCI किसी विवाद से बचने के लिए चयनकर्ताओं के माध्यम से इस कार्य को करना चाहता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर किए जा सकते हैं सीनियर खिलाड़ी- रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, सीनियर्स को बाहर करने की शुरुआत न्यूजीलैंड सीरीज से हो सकती है। बोर्ड सूत्र इस बारे में कहा, "दुर्भाग्य से, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। यह उन्हें पीछे धकेलने के बारे में नहीं है। हमें लगता है कि हमें भविष्य के लिए टीम तैयार करने की आवश्यकता है। अंत में यह निर्णय चयनकर्ताओं को लेना होगा और संबंधित खिलाड़ियों से बात करनी होगी।"
रोहित ने एक दिन पहले कही थी ये बात
रोहित ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, "मैंने टी-20 क्रिकेट को नहीं छोड़ा है। सबसे पहले, बैक-टू-बैक मैच खेलना संभव नहीं है। आपको उन्हें (सभी फॉर्मेट के खिलाड़ियों को) पर्याप्त ब्रेक देने की जरूरत है। मैं भी उसमें से एक हूं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हमें तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। हम देखेंगे कि IPL के बाद क्या होता है। मैंने इस फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला नहीं किया है।"
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित और विराट के आंकड़े
35 साल के रोहित ने 148 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30.82 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 3,853 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 118 के उच्च स्कोर के साथ चार शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं। 34 साल के कोहली 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 52.74 की औसत और 137.97 की स्ट्राइक रेट से 4,008 रन (इस फॉर्मेट में सर्वाधिक) बना चुके हैं। उनके नाम एक शतक और 37 अर्धशतक दर्ज हैं।