IPL में मैच रेफरी और अंपायरों पर भी होती है पैसों की बारिश, जानें पूरी कमाई
लगभग सभी जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश होती है। लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि इस लीग में खिलाड़ियों के साथ-साथ मैच रेफरी और अंपायरों को भी खूब पैसा मिलता है। लगभग हर क्रिकेट प्रशंसक के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि क्रिकेट में मैच रेफरी और अंपायर की सैलरी कितनी होगी। लेकिन अब BCCI ने सार्वजनिक रूप से इसका जवाब दिया है। जानिए पूरी खबर।
IPL के सबसे महंगे मैच रेफरी हैं जवागल श्रीनाथ
BCCI ने क्रिकेट प्रशंसकों की बढ़ती मांग को देखते हुए एक रिपोर्ट में अंपायरों और मैच रेफरी की सैलरी को सार्वजिनक कर दिया है। वैसे BCCI की इस रिपोर्ट में मैच अधिकारियों की सैलरी देख कर किसी को भी हैरानी हो सकती है। बता दें कि IPL में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ सबसे महंगे मैच रेफरी हैं। श्रीनाथ को मैच रेफरी के तौर पर BCCI पिछले IPL के लिए ने 52 लाख रुपये से अधिक दिए थे।
जानिए IPL में मैच अधिकारियों की सैलरी
बता दें कि IPL में ऑन फील्ड अंपायर सी शमसुद्दीन को 41 लाख रुपये मिले थे। वहीं मनु नायर की सैलरी 42 लाख रुपये रही। BCCI ने नितिन मेनन को जहां 52 लाख 45 रुपये रुपये दिए, वहीं एस रवि को 42 लाख 46 हजार रुपये दिए। साथ ही BCCI ने यशवंत बर्डे, अनिल डंडेकर और नारायणकुट्टी को 33-33 लाख रुपये सैलरी दी। मैच ऑफिशियल नंदन की सैलरी 37 लाख रुपये थी।
मैच शुरु होने से पहले शुरु हो जाता है मैच रेफरी का काम
पिछले कुछ समय से मैच के दौरान अंपायरों के फैसलों पर जितने सवाल उठ रहे हैं। उसको देखते हुए मैच रेफरी का काम बढ़ गया है। अब तो ICC ने चोटिल खिलाड़ियो के विकल्प के चुनाव पर अपनी सहमति देने का फैसला भी मैच रेफरी के हाथो में ही दे दिया गया है। साथ ही डकवर्थ लुईस के नियम में भी मैच रेफरी की भूमिका होती है। मैच रेफरी ऑन फील्ड अंपायर की मदद भी करता है।