Page Loader
क्रिकेट एशिया कप में भाग नहीं लेगी भारतीय टीम? BCCI ने स्पष्ट की स्थिति
भारतीय टीम के एशिया कप से बाहर रहने की चल रही हैं रिपोर्ट (फाइल तस्वीर: एक्स/@BCCI)

क्रिकेट एशिया कप में भाग नहीं लेगी भारतीय टीम? BCCI ने स्पष्ट की स्थिति

लेखन Manoj Panchal
संपादन भारत शर्मा
May 19, 2025
03:58 pm

क्या है खबर?

भारत-पाकिस्तान के मध्य बढ़े हुए तनाव के बीच खबरें आई हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के सभी आयोजनों से दूर रहने का फैसला किया है। इसके तहत वह अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप और सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा। हालांकि, अब BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने इन सभी रिपोर्ट्स का खंडन कर दिया है। जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

बयान

BCCI सचिव ने क्या दिया बयान? 

BCCI सचिव सैकिया ने ANI से कहा, "आज सुबह हमारे संज्ञान में कुछ ऐसी खबरें आई हैं कि BCCI ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग एशिया कप से हटने का फैसला किया है। ऐसी खबरों में अभी तक कोई सच्चाई नहीं है। BCCI ने आगामी ACC आयोजनों पर न तो चर्चा की है और न ही कोई कदम उठाया है, ACC को कुछ लिखना तो दूर की बात है। हमारा ध्यान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और इंग्लैंड दौरे पर है।"

रिपोर्ट 

पहले आई थी यह रिपोर्ट

इससे पहले सुबह द इंडियन एक्सप्रेस ने BCCI सूत्र के हवाले से लिखा था कि भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती जिसका आयोजन ACC द्वारा किया जाता है, जिसका प्रमुख पाकिस्तान का एक मंत्री है। BCCI ने ACC को आगामी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने के बारे में मौखिक रूप से सूचित कर दिया है और उनके आयोजनों में भविष्य की भागीदारी भी रोक दी गई है। BCCI भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं।

पिछला संस्करण 

भारत ने जीता था पिछला संस्करण

2023 में एशिया कप का पिछला संस्करण भी भारत-पाकिस्तान तनाव से प्रभावित हुआ था। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। पाकिस्तान के लिए यह आयोजन निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि पाकिस्तान फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। भारत ने कोलंबो में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खिताबी मुकाबला जीता था।