Page Loader
अगले साल से शुरू हो सकता है महिलाओं का IPL, छह टीमों पर हो रहा विचार
तस्वीर- twitter/@IPL

अगले साल से शुरू हो सकता है महिलाओं का IPL, छह टीमों पर हो रहा विचार

Mar 26, 2022
01:38 pm

क्या है खबर?

पुरुषों के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तर्ज पर अब महिलाओं की लीग के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण फैसला किया गया है। बीते शुक्रवार को मुंबई में हुई IPL की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि 2023 से महिला क्रिकेटरों के लिए फ्रेंचाइजी आधारित टी-20 टूर्नामेंट शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। ये टूर्नामेंट छह टीमों के साथ शुरू हो सकता है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

IPL की मौजूदा फ्रेंचाइजी खरीद सकेंगी टीमें

Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में महिलाओं की लीग के लिए छह टीमों के चयन के लिए पहला प्रस्ताव मौजूदा IPL फ्रेंचाइजियों को देने का फैसला किया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि IPL की मौजूदा फ्रेंचाइजी से पूछा जाएगा कि क्या उन्हें महिला टीम की भी फ्रेंचाइजी लेनी है, अन्यथा BCCI अन्य पार्टियों को फ्रेंचाइजी लेने के लिए आमंत्रित करेगा।

AGM

एनुअल जनरल मीटिंग में होगा लीग पर फैसला

गवर्निंग काउंसिल के एक सदस्य ने बताया कि इसकी शुरुआत एक उपयुक्त विंडो खोजने से होगी। उन्होंने बताया, "पुरुषों के IPL के साथ इसका आयोजन संभव नहीं हो सकता है और आने वाले दिनों में इस पर काम किया जाएगा और AGM में मंजूरी मांगी जाएगी।" बता दें क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने इस साल से तीन टीमों की लीग शुरू करने का फैसला किया है और ऐसे में BCCI पर महिला IPL शुरू कराने का काफी दबाव है।

जानकारी

इस साल महिला चैलेंजर्स टूर्नामेंट का होगा आयोजन

इस साल भी तीन टीमों के बीच महिला चैलेंजर्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। बीते साल 2021 में कोरोना संकट के बीच इसका आयोजन नहीं हो सका था। ऐसे में एक बार फिर भारत और विदेशी महिला खिलाड़ी टी-20 प्रारूप में खेलते हुए नजर आएंगी। मैचों के आयोजन की तारीख अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन मई में इसके होने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि अहमदाबाद या पुणे में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा।

जानकारी

आज से शुरू होगा IPL 2022

IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है। आज पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी। इस सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाना है।