
गांगुली ने एक सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट को बताया थोड़ा ज्यादा, ऑस्ट्रेलिया की थी मांग
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि एक टेस्ट सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट खेलना सही नहीं होगा।
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि 2021 में भारत ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट खेले।
लेकिन अब गांगुली ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एक सीरीज़ में दो पिंक बॉल टेस्ट खेलना ज्यादा होगा।
आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
पिंक बॉल टेस्ट
चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट खेलना कुछ ज्यादा होगा- गांगुली
गांगुली ने कहा, "भारत दो डे-नाइट खेलेगा या नहीं, यह अभी निश्चित नहीं है। लेकिन, हां चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट खेलना कुछ ज्यादा होगा। हम इसे देखेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में अभी तक कुछ भी नहीं सुना है। हां, मैंने आज सुबह ही अखबारों में इस बारे में पढ़ा है। आने वाले समय में हम इसका हल निकाल लेंगे।"
टेस्ट सीरीज़
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलना चाहता है ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलने भारत दौरे पर आएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, तभी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स बोर्ड के अन्य अधिकारियों के साथ BCCI से बात करेंगे और चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बजाय पांच की टेस्ट सीरीज़ खेलने का प्रस्ताव रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि ICC के FTP के हिसाब से भारत को ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है।
डे-नाइट टेस्ट
दो डे-नाइट टेस्ट खेलना चाहता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
एडिंग्स ने कहा था, "भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेल लिया है। मुझे लगता है कि वे अब और डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे। हम जनवरी में BCCI से बात करेंगे।"
एडिंग्स ने आगे कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि BCCI आगामी सीरीज़ में एक और टेस्ट जोड़े।
उन्होंने कहा था, "हम भारत के खिलाफ पांच टेस्ट खेलना चाहते हैं। BCCI से मुलाकात में हम टेस्ट सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट खेलने का प्रस्ताव रखेंगे।"
पुराने मामले
भारत के पिछले दौरे पर भी डे-नाइट टेस्ट खेलना चाहता था ऑस्ट्रेलिया
गौरतलब है कि भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक डे-नाइट टेस्ट खेलने की पेशकश की थी, लेकिन BCCI से तब उन्हें मना कर दिया था।
हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि अगर ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट अभ्यास का आयोजन करेगा, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल टेस्ट खेलने में कोई दिक्कत नहीं है।
वहीं पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारत को एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलने की चुनौती दी थी।
लेखक के विचार
गलत होगा भारत का ऑस्ट्रेलिया में दो डे-नाइट टेस्ट खेलना!
हमारा मानना है कि एक टेस्ट सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट खेलना उचित नहीं होगा। इससे खिलाड़ियों के शेड्यूल पर भी फर्क पड़ेगा।
BCCI अध्यक्ष गांगुली ने हाल ही में हर सीरीज़ में एक डे-नाइट टेस्ट खेलने की बात कही थी। एक पिंक बॉल टेस्ट खेलना आकर्षक हो सकता है, लेकिन एक सीरीज़ में दो डे-नाइट टेस्ट खेलने में खिलाड़ियों को काफी दिक्कत होगी।
इसका मुख्य कारण परंपरागत टेस्ट के समय और पिंक बॉल टेस्ट के समय में अंतर है।