एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाएंगे BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला
मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से निमंत्रण के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला आगामी एशिया कप के लिए लाहौर जाएंगे। बता दें कि 30 अगस्त से एशिया कप इस बार हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है और भारतीय टीम ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
PCB ने BCCI के निमंत्रण को स्वीकार किया
खबरों के मुताबिक, दोनों पदाधिकारी 4 से 7 सितंबर तक पाकिस्तान में होने वाले मैचों में उपस्थित रहेंगे। BCCI के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "हमारे अध्यक्ष बिन्नी और उपाध्यक्ष शुक्ला कुछ मैच देखने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। PCB ने BCCI को आमंत्रित किया था और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख सदस्यों में से एक के रूप में बिन्नी और शुक्ला पाकिस्तान की यात्रा करेंगे।"
बिन्नी और शुक्ला को मिला है लाहौर में रात्रिभोज का निमंत्रण
दरअसल, बिन्नी और शुक्ला दोनों को 4 सितंबर को PCB द्वारा लाहौर में आयोजित होने वाले आधिकारिक रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया है। यह माना जा रहा है कि BCCI के दोनों पदाधिकारी 5 सितंबर को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच के अलावा अगले दिन पाकिस्तान के शुरुआती सुपर-4 मुकाबले को देखेंगे। बता दें कि 6 सितंबर को यह मुकाबला एशिया कप 2023 में पाकिस्तान में होने वाला आखिरी मैच होगा।
पाकिस्तान में खेले जाएंगे 4 मैच
आगामी एशिया कप में पाकिस्तान में 4 मैच खेले जाएंगे, जिसमें से 3 मैच लाहौर में खेले जाने हैं और इन मैचों में भारतीय पदाधिकारी मौजूद रह सकते हैं। दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव पैदा होने और दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज रुकने के बाद से किसी भी BCCI पदाधिकारी की पड़ोसी देश की यह पहली यात्रा होगी। इसे दोनों देशों के बीच क्रिकेट बहाली की छोटी सी पहल माना जा सकता है।
एशिया कप 2023 से जुड़ी अहम बातें
इस बार एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें ग्रुप-A में मौजूद हैं। दूसरी तरफ गत विजेता श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ग्रुप-B का हिस्सा हैं। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें सुपर-4 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। एशिया कप के अगले संस्करण में ग्रुप स्टेज, सुपर-4 और फाइनल को मिलाकर कुल 13 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।