
BCCI देश के 4 राज्यों में लगा रहा लाखों पौधे, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टाटा समूह की एक पहल की काफी तारीफ हुई थी।
दरअसल, बोर्ड ने प्लेऑफ के दौरान फेंकी गई हर डॉट बॉल के लिए 500 पौधे लगाए जाने की बात कही थी।
इस अभियान के तहत भारत के 4 राज्य असम, गुजरात, कर्नाटक और केरल में 1,47,000 पौधे लगाए जा रहे हैं।
गुरुवार को BCCI सचिव जय शाह ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1,00,000वां पौधा लगाया।
प्रदर्शन
प्लेऑफ में टीमों का प्रदर्शन
IPL 2023 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 81 रन से मात दी थी।
दूसरे क्वालिफायर में GT ने MI के खिलाफ 62 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी।
रिजर्व डे पर खेले गए फाइनल में CSK ने DLS मैथड से 5 विकेट से जीत दर्ज की।
पौधे
प्लेऑफ में 294 डॉट गेंद फेंकी गईं
GT और CSK के बीच पहले क्वालिफायर में 84 डॉट गेंदें (42,000 पौधे) फेंकी गईं। मैच में सबसे ज्यादा 12 डॉट गेंदें ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कीं।
उनके अलावा तुषार देशपांडे ने 11 गेंदें डॉट की थीं। एलिमिनेटर मुकाबले में 96 डॉट गेंद (48,000 पौधे) फेंकी गईं थीं।
GT और MI के बीच दूसरे क्वलिफायर में 67 डॉट गेंद (33,500 पौधे) फेंकी गई थीं। IPL 2023 के फाइनल में 45 गेंदों (22,500 पौधे) पर कोई रन नहीं बना था।