अगले साल मार्च में हो सकता है महिला IPL के पहले सीजन का आयोजन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए विंडो फाइनल कर लिया है और इसका पहला सीजन मार्च 2023 में खेला जा सकता है।
लंबे समय से BCCI इसके बारे में चर्चा कर रही थी और अब इसकी तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। IPL को जगह देने के लिए महिला क्रिकेट के घरेलू कार्यक्रम में जरूरी बदलाव कर दिए गए हैं।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बदलाव
महिलाओं के सीजन में हुआ है बदलाव
महिलाओं का घरेलू सीजन आमतौर पर नवंबर से लेकर अप्रैल तक चलता है और अब इसे एक महीने पहले शुरु कराया जाएगा। सीनियर विमेंस सीजन की शुरुआत अब 11 अक्टूबर को टी-20 प्रतियोगिता के साथ होगी। अगले साल फरवरी में इंटर-जोनल वनडे प्रतियोगिता के साथ इसकी समाप्ति होगी।
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह लगातार इस बारे में बयान दे चुके हैं कि वे महिला IPL को लेकर काफी सक्रिय हैं।
टी-20 चैलेंज
2018 से विमेंस टी-20 चैलेंज का आयोजन कर रही है BCCI
2018 में दो टीमों के बीच टी-20 चैलेंज का आयोजन किया गया था और फिर 2019 में एक और टीम को इसमें जोड़ा गया। 2020 में टीमों की संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई थी और मैच भी सात खेले जाने थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण तीन टीमों और चार मैचों के साथ ही टूर्नामेंट हुआ था।
2021 में टूर्नामेंट का आयोजन ही नहीं हुआ तो वहीं 2022 में तीन टीमों के बीच चार मैचों का आयोजन हुआ था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टी-20 चैलेंज में दुनियाभर की टॉप महिला क्रिकेटर्स खेलती दिखती हैं। महिला बिग बैश लीग और द हंड्रेड के रूप में महिलाओं के पास पहले से दो बेहतरीन टूर्नामेंट हैं और इसमें IPL का जुड़ना उनके लिए बड़ा गिफ्ट होगा।
सुझाव
2019 में ही गांगुली ने दिया था बड़े महिला IPL का सुझाव
2019 में ही गांगुली ने सुझाव दिया था कि 2023 से सात टीमों के महिला IPL का आयोजन किया जा सकता है। गांगुली को भरोसा था कि चार साल में अधिक महिला क्रिकेटर्स देखने को मिलेंगी।
फिलहाल भारत के हर घरेलू सीजन में लगभग 1,100 महिला क्रिकेटर्स खुद का रजिस्ट्रेशन कराती हैं। लगभग 40 खिलाड़ी ऐसी हैं जिन्होंने 2018-19 सीजन के बाद भारत के लिए खेला है या फिर खेलने के एकदम करीब हैं।