IPL 2021: एक बायो बबल से दूसरे बबल में जा सकेंगे खिलाड़ी, SOP जारी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन 09 अप्रैल से शुरू होना है। कोरोना के बीच इस बार भी यह लीग बायो बबल में ही खेली जाएगी।
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2021 के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की है।
SOP के अनुसार अब IPL 2021 के लिए खिलाड़ी एक बायो बबल से सीधे दूसरे बायो बबल में बिना क्वारंटाइन हुए जा सकेंगे।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
जानकारी
टीम बस या चार्टर्ड फ्लाइट से ही बबल में जा सकेंगे खिलाड़ी
सभी खिलाड़ी एक बबल से दूसरे बबल में टीम बस या चार्टर्ड फ्लाइट से ही जा सकेंगे।
cricbuzz के मुताबिक BCCI ने इस बारे में कहा, "भारत और इंग्लैंड सीरीज के लिए बनाए गए बबल से सीधे खिलाड़ी, अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीम में शामिल होने के लिए जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा। हालांकि, उन्हें फ्रेंचाइजी टीम होटल में टीम बस या चार्टेड फ्लाइट से जाना पड़ेगा।"
बयान
BCCI के चिकित्सा अधिकारी की संतुष्टि के बाद ही बबल में प्रवेश करेंगे खिलाड़ी
BCCI ने आगे कहा, "यदि चार्टर्ड उड़ानों का उपयोग किया जाता है, तो चालक दल के सदस्यों के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए। यदि यात्रा व्यवस्था BCCI के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संतुष्टि से होती है, तो ऐसे खिलाड़ी सीधे फ्रेंचाइजी टीम बबल में प्रवेश कर सकेंगे। ऐसे में खिलाड़ियो को क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा और RT-PCR टेस्ट से भी नहीं गुजरना पड़ेगा।"
फायदा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को पहुंचेगा फायदा
ऐसे में BCCI का यह फैसला दक्षिण अफ्रीका के उन खिलाड़ियों के लिए राहत की बात होगी, जो कि 02 अप्रैल से शुरू हो रही वनडे सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे।
बता दें इस वनडे सीरीज में डिकॉक, रबाडा, मिलर, नॉर्खिया और एनगिडी जैसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
बता दें एक बबल से दूसरे बबल में ट्रांसफर नियम उन ही खिलाड़ियों पर लागू होंगे जब तक वे चार्टर्ड फ्लाइट से उड़ान भर रहे हैं।
बायो बबल
IPL 2021 में कुल 12 बायो बबल बनाए जाएंगे
IPL 2021 के लिए कुल 12 बायो बबल बनाए जाएंगे, जिसमें से आठ फ्रेंचाइजियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए होंगे।
वहीं दो बबल का उपयोग मैच अधिकारियों के लिए होगा। इसके अलावा दो बबल ब्रॉडकास्ट कमेंटेटर और क्रू के लिए बनाए जाएंगे।
इसके अलावा टीम के मालिकों, जो लीग के लिए बबल का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें प्रवेश करने से पहले सात दिनों के लिए अपने होटल में क्वारंटाइन होना पड़ेगा।