भारत ने इंग्लैंड को दिया अगले दौरे पर दो अतिरिक्त टी-20 खेलने का ऑफर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारत का इंग्लैंड दौरा हाल ही में बेहद खराब तरीके से समाप्त हुआ है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की समाप्ति आखिरी मैच कोरोना के डर से रद्द होने के रूप में हुई। भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले रखी थी।
इंग्लैंड को यह मैच रद्द होने से भारी नुकसान हुआ है और अब भारत ने उन्हें अगले इंग्लैंड दौरे पर दो अतिरिक्त टी-20 मैच खेलने का ऑफर दिया है।
नुकसान
ECB के नुकसान की भरपाई करना चाहती है BCCI
मैनचेस्टर टेस्ट नहीं होने से इंग्लैंड को लगभग 306 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और अब BCCI इसकी भरपाई के लिए उन्हें कई विकल्प दे रही है। Dailymail की रिपोर्ट के मुताबिक दो अतिरिक्त टी-20 खेलने का यह ऑफर भी नुकसान की भरपाई के लिए ही दिया गया है।
हालांकि, एक टेस्ट मुकाबले में बोर्ड को जितनी कमाई हो जाती उतनी दो टी-20 मुकाबलों में होने की उम्मीद बेहद कम होगी।
इंग्लैंड
फिलहाल टेस्ट मैच ही खेलना चाहता है इंग्लैंड
फिलहाल इंग्लैंड की कोशिश है कि वे किसी तरह से अंतिम टेस्ट को रिशेड्यूल करा ले जाएं। वे कोशिश कर रहे हैं कि अगले समर लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए भारत को होस्ट करते समय ही इस टेस्ट को फिट किया जा सके।
मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद से ही दोनों बोर्ड्स के बीच लंबी बातचीत जारी है, लेकिन फिलहाल दोनों ही बोर्ड्स किसी निर्णय पर नहीं आ सके हैं।
परिणाम
टेस्ट सीरीज का परिणाम निकालने के लिए ICC की शरण में है ECB
सीरीज का परिणाम निकालना अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के हाथ में है। यदि ICC निर्णय देती है कि भारत ने कोरोना के चलते यह मुकाबला नहीं खेला है तो मैच रद्द माना जाएगा और भारत को 2-1 से सीरीज में जीत मिलेगी।
यदि ICC को लगता है कि भारत ने यह मैच छोड़ा है तो फिर इसमें इंग्लैंड को विजयी माना जाएगा और सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी।
2022
अगले साल लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए दोबारा इंग्लैंड जाएगा भारत
अगले साल छह लिमिटेड ओवर्स मुकाबलों के लिए भारतीय टीम दोबारा इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। 01 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला टी-20 खेला जाएगा। अगले दो टी-20 क्रमशः 03 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज और 06 जुलाई को साउथहैम्पटन में खेले जाएंगे।
पहला वनडे 09 जुलाई को एजबेस्टन, दूसरा वनडे 12 जुलाई को द ओवल और तीसरा वनडे 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इसी सीरीज में फेरबदल की उम्मीद की जा रही है।