BCCI शुरू कर सकता है पूर्व खिलाड़ियों की लीग, IPL की तरह हो सकता है टूर्नामेंट
पिछले कुछ समय से पूर्व खिलाड़ियों की लीग खेली जा रही हैं और इनकी लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है। बीते महीने जुलाई में ही 'वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स' लीग सम्पन्न हुई थी, जिसमें इंडिया चैंपियंस ने खिताब जीता था। इस बीच खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की लीग शुरू करने की योजना बना रहा है। यह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर खेली जा सकती है।
कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने BCCI से किया है आग्रह
कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने लीग के प्रस्ताव के साथ BCCI के सचिव जय शाह से संपर्क किया है। इस मामले में बोर्ड ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। दैनिक जागरण के मुताबिक, मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि चर्चा अभी शुरुआती चरण में है और इस साल लीग का आयोजन संभव नहीं होगा। ऐसी संभावना है कि 2025 में BCCI द्वारा इस लीग का आयोजन हो सकता है।
ये पूर्व खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
प्रस्तावित लीजेंड्स प्रीमियर लीग में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे महान क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं। अगर इसे लागू किया जाता है, तो यह किसी क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाने वाला पहला लीजेंड्स टूर्नामेंट होगा। मौजूदा अधिकांश लीग निजी कंपनियों के स्वामित्व में हैं। यह लीग विशेष रूप से उन क्रिकेटरों के लिए होगी, जिन्होंने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है।
BCCI के फैसले से अन्य निजी लीग को लग सकता है झटका
अगर BCCI पूर्व खिलाड़ियों की अपनी शुरू करता है, तो यह अन्य निजी लीगों के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। क्रिकेटर शायद विश्व के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड द्वारा संचालित लीग में भाग लेना पसंद करेंगे। बोर्ड भारत में टी-20 लीग की विशिष्टता बनाए रखने के लिए क्रिकेटरों से अन्य लीगों में खेलने से परहेज करने का अनुरोध भी कर सकता है, जिससे निजी क्रिकेट संगठनों पर और अधिक प्रभाव पड़ेगा।
'वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स' में खेले थे ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी
पिछले कुछ सालों से पूर्व क्रिकेटरों के लिए रोड सेफ्टी लीग और लीजेंड्स लीग का आयोजन होता रहा है। वहीं इसी साल 'वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स' नाम की लीग इंग्लैंड में खेली गई थी। इस टूर्नामेंट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर 'इंडिया चैंपियंस' की टीम से खेलते दिखे थे। युवराज की कप्तानी में खेलते हुए टीम ने फाइनल में पाकिस्तान चैंपियन को हराया था। उस टूर्नामेंट में सुरेश रैना, अंबाती रायडू, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे खिलाड़ी खेलते दिखे थे।