
BCCI ने घरेलू कार्यक्रम में किए बदलाव, दिल्ली को मिली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट की मेजबानी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2025 में घरेलू सीरीज के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए हैं। दरअसल, इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इन दोनों सीरीज की मेजबानी को लेकर BCCI ने कुछ बदलाव किए हैं। इसके साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के कार्यक्रम को लेकर भी बोर्ड ने अपडेट दिया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
कार्यक्रम
BCCI ने बदलाव की पुष्टि की
BCCI के अपडेट के मुताबिक, वेस्टइंडीज की टीम 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का पहला टेस्ट खेलेगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट, जो 10 अक्टूबर को कोलकाता में शुरू होने वाला था, उसे नई दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया गया है। बदले में, कोलकाता अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा। इससे पहले ये मैच दिल्ली में खेला जाना तय था।
महिला टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच सीरीज में भी हुआ है बदलाव
इस बीच, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी थी। आउटफील्ड और पिचों के पुनर्निर्माण के कारण अब सीरीज को स्थानांतरित कर दिया गया है। अब नए अपडेट के अनुसार, चंडीगढ़ सीरीज के पहले 2 वनडे की मेजबानी करेगा और सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच नई दिल्ली में खेला जाएगा।
कार्यक्रम
दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का कार्यक्रम
पहला टेस्ट: कोलकाता (14-18 नवंबर, 2025) दूसरा टेस्ट: गुवाहाटी (22-26 नवंबर, 2025) पहला वनडे: रांची (30 नवंबर, 2025) दूसरा वनडे: रायपुर (3 दिसंबर, 2025) तीसरा वनडे: वाईजेक (6 दिसंबर, 2025) पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय: कटक (9 दिसंबर, 2025) दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय: न्यू चंडीगढ़ (11 दिसंबर, 2025) तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय: धर्मशाला (14 दिसंबर, 2025) चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय: लखनऊ (17 दिसंबर, 2025) पांचवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय: अहमदाबाद (19 दिसंबर, 2025)