
BCCI ने पुरुष चयन समिति में एक पद के लिए मांगे आवेदन, जानिए क्या हैं मानदंड
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति में एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
हालांकि, बोर्ड की वेबसाइट पर डाले गए नोटिस में यह बात स्पष्ट नहीं है कि वह अजीत अगरकर की अगुवाई वाली मौजूदा 5 सदस्यीय समिति में से किसे प्रतिस्थापित करेंगे।
इस बीच ऐसा माना जा रहा है कि सलिल अंकोला की जगह पर नई नियुक्ति की जा सकती है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
समय सीमा
25 जनवरी है आवेदन करने की आखिरी तारीख
BCCI द्वारा जारी किए नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवार 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं और इस समय सीमा के बाद ये मान्य नहीं होंगे।
आदर्श उम्मीदवार को कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या फिर 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेलने चाहिए।
उम्मीदवार को कम से कम 5 साल पहले क्रिकेट से संन्यास लिया होना चाहिए।
दिलचस्प बात यह है कि नोटिस में किसी आयु सीमा का जिक्र नहीं है।
कारण
क्यों अंकोला की जगह पर हो सकती है नई नियुक्ति?
बोर्ड ने पिछले साल जनवरी में चेतन शर्मा को अध्यक्ष बनाते हुए 5 सदस्यीय समिति नियुक्त की थी, लेकिन एक टेलीविजन चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के कारण शर्मा को पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
इसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज अगरकर ने पिछले साल के अंत में अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था।
मौजूदा समिति में अगरकर और अंकोला वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करते हैं और ऐसे में इस जोन से अंकोला की छुट्टी हो सकती है।
आंकड़े
भारत से एक टेस्ट और 20 वनडे खेल चुके हैं अंकोला
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे अंकोला ने 1989 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने करियर का इकलौता टेस्ट खेला था, जिसमें उन्हें कुल 2 विकेट मिले थे।
वह 20 वनडे में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें 47.30 की औसत से उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने नहीं कर पाने वाले अंकोला ने 54 प्रथम श्रेणी मैचों में 181 विकेट चटकाए थे।
सदस्य
मौजूदा समिति में ये लोग हैं शामिल
वर्तमान चयन समिति में अगरकर और अंकोला के अलावा सुब्रतो बनर्जी (सेंट्रल जोन), शिव सुंदर दास (ईस्ट जोन) और श्रीधरन शरथ (साउथ जोन) हैं।
सुब्रतो ने भारत के लिए 1 टेस्ट, 6 वनडे और 59 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।
भारत के सलामी बल्लेबाज रहे दास ने 23 टेस्ट खेले हैं।
शरथ ने 139 प्रथम श्रेणी मुकाबले और 116 लिस्ट-A मैच खेले हैं। ये सभी चेतन के साथ भी समिति का हिस्सा थे।