भारत में IPL 2021 के आयोजन को लेकर आश्वस्त BCCI, खिलाड़ियों के वैक्सीनेशन पर जोर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन को भारत में ही कराने के लिए आश्वस्त है। बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल का कहना है कि फिलहाल वे टूर्नामेंट के लिए किसी विदेशी बैकअप के बारे में सोच ही नहीं रहे हैं। धूमल का कहना है कि भारत में कोरोना की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है और इसी कारण बोर्ड आश्वस्त है।
भारत में IPL कराने की कर रहे हैं कोशिश- धूमल
इंडिया टुडे के मुताबिक धूमल ने PTI से कहा, "हम IPL का आयोजन भारत में करने की कोशिश कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम ऐसा करने में सफल रहेंगे। फिलहाल हम किसी बैकअप के बारे में सोच तक नहीं रहे हैं क्योंकि हम इसका आयोजन यहीं करना चाहते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि स्थिति सही है और वे उम्मीद करते हैं कि यह इसी तरह सुधरती रहे।
खिलाड़ियों के वैक्सीनेशन के लिए सरकार से कर रहे संपर्क- धूमल
बॉयो-सेक्योर वातावरण में खिलाड़ियों, आयोजकों और इसमें शामिल रहने वाले हर व्यक्ति का काम मुश्किल हो गया है। धूमल ने इस पर कहा, "यह कठिन है, लेकिन इसी के जरिए हमें खेलने का मौका मिल रहा है। हम अपने खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवाने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार के निर्देश हैं कि पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि, हम सरकार से खिलाड़ियों को वैक्सीन लगाने के लिए संपर्क कर रहे हैं।"
कोरोना के कारण UAE में खेला गया था IPL 2020
2020 में कोरोना वायरस के कारण पहले IPL की शुरुआत की तारीख को लगातार दो बार आगे बढ़ाना पड़ा था और फिर इसे अनिश्चित समय के लिए स्थगित किया गया था। भारत में हालात नहीं सुधरने के कारण इसका आयोजन UAE में कराने का निर्णय लिया गया था। UAE में IPL 2020 का आयोजन बॉयो-सेक्योर वातावरण में किया गया था और यह काफी ज्यादा सफल भी रहा था।
लंबे समय बाद भारत में हुई है क्रिकेट की वापसी
कोरोना के कारण मार्च 2020 से लेकर दिसंबर 2020 तक भारत में क्रिकेट का आयोजन नहीं हो सका था। हालांकि, नए साल की शुरुआत में ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ भारत में क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल आज खेला जाना है और बॉयो-सेक्योर वातावरण में यह टूर्नामेंट सफल रहा है। इसके बाद देश में विजय हजारे ट्रॉफी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेली जाएगी।