राहुल द्रविड़ के पद छोड़ने की स्थिति में इन दिग्गजों पर दांव लगा सकता है BCCI
भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत नया मुख्य कोच मिल सकता है। वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का अनुबंध नवंबर में समाप्त हो रहा है। भारतीय टीम के ICC टूर्नामेंट्स में पिछड़ने के बाद अनिश्चितता है कि उनके कार्यकाल को बढ़ाया जाएगा। भले ही भारत वनडे विश्व कप 2023 ही क्यों न जीत जाए। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी रणनीति तय करने के लिए विश्व कप तक इंतजार कर सकता है।
मिला-जुला रहा है द्रविड़ का कार्यकाल
द्रविड़ के पूरे कार्यकाल पर नजर डाली जाए तो यह मिला-जुला रहा है। इस दौरान भारत ने घरेलू मैदान पर तो अपना दबदबा बनाया है, लेकिन ICC टूर्नामेंट्स में टीम पिछड़ती हुई नजर आई। द्रविड़ के कार्यकाल में टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चरण के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, वहां उसे शिकस्त मिली थी। भारत अब परिवर्तन के दौर में प्रवेश कर रहा है। ऐसे में अब द्रविड़ का पद से हटना तय नजर आ रहा है।
द्रविड़ खुद पद छोड़ने के इच्छुक- रिपोर्ट
BCCI के एक सूत्र ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि भले ही भारत विश्व कप जीत जाए, फिर भी द्रविड़ अपने भविष्य पर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा, "यह उनके लिए एक कठिन यात्रा रही है। द्रविड़ को सुलझी हुई जिंदगी पसंद है और इसीलिए वह शुरुआत में पद ग्रहण नहीं करना चाहते थे। उन्हें लगातार लंबे दौरों पर टीम के साथ यात्रा भी करनी पड़ती है। ऐसे में वह परिवार को उचित समय नहीं दे पाते हैं।"
द्रविड़ के उत्तराधिकारी के रूप में लक्ष्मण सबसे प्रबल दावेदार
द्रविड़ की जगह लेने वाले प्रबल दावेदारों में वीवीएस लक्ष्मण का नाम सबसे आगे है। लक्ष्मण अतीत में द्रविड़ की अनुपस्थिति में कई बार भारतीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं। लक्ष्मण एशियाई खेलों के दौरान भारतीय टीम के साथ होंगे। इसके अलावा लक्ष्मण के पास भारतीय टीम के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी कोचिंग का अनुभव है। उन्होंने NCA में रहते हुए ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की रिकवरी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
विदेशी विकल्पों में रिकी पोंटिंग और एंडी फ्लावर दावेदार
विदेशी कोचों में रिकी पोंटिंग और एंडी फ्लावर के नाम संभावित रूप से विचाराधीन हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भारतीय टीम में ठोस आक्रामकता और विजयी मानसिकता ला सकते है, जिसका टीम में अभाव है। जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर फ्रैंचाइजी क्रिकेट में कोचिंग उद्योग में सबसे बड़े नामों में से एक है। उनके मार्गदर्शन में ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पिछले 2 साल से प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है।
फ्लेचर थे भारत के अंतिम विदेशी कोच
भारतीय टीम के आखिरी विदेशी कोच जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर थे। वनडे विश्व कप 2015 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी रवानगी हो गई थी। ऐसे में अब BCCI फिर से विदेशी कोच पर भरोसा जताएगी, इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी।