साहा को धमकाने वाले मामले में बोरिया मजूमदार पर BCCI ने लगाया दो साल का बैन
क्या है खबर?
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को इंटरव्यू के लिए धमकाने के मामले में खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कड़ी कार्यवाई करते हुए दो साल का प्रतिबंध लगाया है।
BCCI द्वारा मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने मजूमदार को दोषी पाया है, जिसके बाद उन पर यह प्रतिबंध लगाया गया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
बोर्ड ने मजूमदार पर प्रतिबंध लगाए हैं- अमीन
BCCI के अंतरिम CEO हेमंग अमीन ने बताया कि जांच कमेटी ने मजूमदार पर प्रतिबंध की मांग की थी, जिस पर शीर्ष परिषद ने मुहर लगा दी है।
अमीन ने ईमेल के जरिए बताया, 'साहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्विटर पर एक पत्रकार द्वारा भेजे गए संदेशों के स्क्रीनशॉट साझा किए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह उस पत्रकार के व्यवहार से तंग आ चुके हैं। बोर्ड ने इस घटना का संज्ञान लिया और प्रतिबंध लगा दिए हैं।'
प्रतिबंध
दो साल के लिए मजूमदार पर लगे हैं ये प्रतिबंध
प्रतिबंध के चलते मजूमदार को भारत में प्रेस के सदस्य के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं होगी, जिसके चलते उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए मीडिया एक्रीडेशन नहीं दिया जाएगा।
इसके साथ ही वह भारत में पंजीकृत खिलाड़ी के इंटरव्यू नहीं ले सकेंगे।
इनके अलावा BCCI के किसी भी सदस्य के स्वामित्व वाली एसोसिएशन क्रिकेट सुविधाओं तक पहुंच नहीं होगी।
मामला
फरवरी में साहा ने किया था मामले का खुलासा
साहा ने इस साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद इस मामले का खुलासा किया था। उन्होंने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा था कि एक सम्मानित पत्रकार उन्हें इंटरव्यू के लिए धमकी दे रहे हैं।
भले ही साहा ने पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं किया था, लेकिन मामले के संज्ञान में आने के बाद पता चल गया था कि आरोपी पत्रकार मजूमदार हैं।
कार्यवाई
पूर्व क्रिकेटर्स ने की थी पत्रकार के खिलाफ कार्यवाई की मांग
साहा ने जैसे ही इस बात का खुलासा किया था तुरंत ही उन्हें दिग्गजों का समर्थन मिलने लगा था। भारतीय टीम के पूर्व हेडकोच रवि शास्त्री समेत तमाम क्रिकेटरों ने साहा का समर्थन किया था और आरोपी पत्रकार के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग की थी।
जांच कमेटी में राजीव शुक्ला के अलावा बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और अपेक्स काउंसिल के सदस्य प्रभतेज सिंह भाटिया भी शामिल थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
साहा इस समय IPL 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने अब तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 11, 25, 68, 29 और 21 के स्कोर बनाए हैं। उनकी टीम GT फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है।