'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी चार भारतीय महिला खिलाड़ी, BCCI ने दी मंजूरी
आगामी 21 जुलाई से ब्रिटेन में पहली बार शुरू होने वाले 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चार भारतीय महिला खिलाड़ियों को मंजूरी दे दी है। BCCI ने स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा को 'द हंड्रेड' में हिस्सा लेने के लिए 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' (NOC) दिया है। बता दें अभी चौथी भारतीय महिला खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
BCCI के सूत्र ने दी NOC की जानकारी
BCCI के एक सूत्र ने इस बारे में PTI को बताया, "हरमनप्रीत, मंधाना, दीप्ति और एक अन्य खिलाड़ी को मंजूरी मिल गई है क्योंकि BCCI ने उनके लिए NOC दे दी है।" बता दें भारतीय महिला टीम को टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के लिए जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। इसके बाद 'द हंड्रेड' में हिस्सा लेने वाली चारों खिलाड़ी कुछ और समय के लिए ब्रिटेन में ही रुकेंगी।
कोरोना के कारण पिछले साल नहीं खेला जा सका था 'द हंड्रेड'
'द हंड्रेड' टूर्नामेंट की शुरुआत पिछले साल होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसका आयोजन टाल दिया गया था। इस बार महिला संस्करण की शुरुआत 21 जुलाई से जबकि पुरुष संस्करण 22 जुलाई से शुरू होगा।
ऐसा है भारत के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम
भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 16 जून से शुरू होने वाले इकलौते टेस्ट मैच से हो जाएगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला वनडे 27 जून को ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 30 जून और तीन जुलाई को खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज की शुरुआत 09 जुलाई से हो जाएगी। टी-20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 11 और 13 जुलाई को खेला जाएगा।
अभी इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुनी गई है भारतीय टीम
इंग्लैंड दौरे के लिए अभी भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, इस बीच क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा जल्द ही एक नए मुख्य कोच के नाम की उम्मीद की जा रही है। कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच इंग्लैंड ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यात्रा प्रतिबंधो के बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा कैसे कर पाती है।