उमेश यादव के पिता के निधन पर BCCI ने जारी किया बयान, व्यक्त की संवेदना
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव के पिता का निधन 23 फरवरी (गुरुवार) को हुआ था। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान जारी करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है।
BCCI ने ट्विटर पर लिखा, 'उमेश यादव के पिता के निधन पर हम उमेश और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं, समर्थन और सहयोग प्रदर्शित करते हैं। आपको इस दुख से उबरने की ताकत मिले। इस मुश्किल घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं।'
निधन
74 साल की उम्र में हुआ उमेश के पिता का निधन
उमेश के पिता तिलक यादव का निधन 74 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद हुआ था। उमेश के पिता उत्तर प्रदेश के पड़रौना के रहने वाले थे, लेकिन नौकरी के चलते वह नागपुर में बस गए थे।
इंदौर में तीसरा टेस्ट 1 मार्च से खेला जाना है और इससे पहले भारतीय खिलाड़ी ब्रेक पर हैं। 25 फरवरी को भारतीय टीम इंदौर में इकट्ठा होगी, लेकिन उमेश के वहां पहुंचने पर संशय है।
ट्विटर पोस्ट
BCCI ने किया ट्वीट
Our deepest condolences, support and heartfelt sympathies to @y_umesh and his family on the loss of his father. May you find the strength to cope with this immense loss. We are all with you in this difficult phase.
— BCCI (@BCCI) February 24, 2023