इंग्लैंड में तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद विकल्प भेजने की राह तलाश रही BCCI
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। अब तक भारत के तीन खिलाड़ी चोट के कारण पूरे दौरे से बाहर हो चुके हैं। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मुश्किल में पड़ गई है कि क्या इंग्लैंड दौरे पर विकल्प के रूप में खिलाड़ियों को तत्काल भेजने की जरूरत है अथवा नहीं। फिलहाल 21 भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में मौजूद हैं।
देखना होगा कि क्या तत्काल भेजने पड़ेंगे विकल्प- BCCI ऑफिशियल
भारतीय बोर्ड फिलहाल इस बात को लेकर चिंतित है कि यदि विकल्पों को तत्काल भेजना पड़़ा तो फिर उनके पास क्या रास्ते होंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक सीनियर BCCI ऑफिशियल ने कहा, "हमें देखना होगा कि क्या विकल्पों को तत्काल इंग्लैंड भेजे जाने की जरूरत है।" इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट इस बात को लेकर भी चिंतित है कि जिन खिलाड़ियों को भेजा जाएगा उनमें से कोई कोरोना पॉजिटिव हो गया तो क्या होगा।
श्रीलंका में मौजूद बैच से ही चुने जाएंगे विकल्प
यदि विकल्प के तौर पर खिलाड़ी भेजना होगा तो श्रीलंका दौरे पर गए खिलाड़ियों में से ही किसी को मौका दिया जाएगा। श्रीलंका फिलहाल इंग्लैंड में रेड लिस्ट में है और यात्रा एक बड़ी परेशानी बन सकती है। खिलाड़ी श्रीलंका में बबल में हैं, लेकिन बबल टू बबल ट्रांसफर संभव नहीं दिख रहा है। ऐसे में बोर्ड बिना पूरी तैयारी के जल्दबाजी में विकल्प भेजने की स्थिति में नहीं है।
क्या भुवनेश्वर के नाम पर होगा विचार?
श्रीलंका दौरे पर गए सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड भेजे जाने की मांग काफी लोग कर रहे हैं। इंग्लैंड में भुवनेश्वर का प्रदर्शन अच्छा रहा है और वहां की परिस्थितियां स्विंग गेंदबाजी के मुफीद रहती हैं। भुवनेश्वर ने लंबे समय से टेस्ट मैच नहीं खेला है और बोर्ड को लाल गेंद से उनके भविष्य को भी साफ करने की जरूरत है। भुवनेश्वर ने तीनो फॉर्मेट खेलते रहने की इच्छा जताई है।
इस प्रकार दौरे से बाहर हुए हैं तीन खिलाड़ी
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद पता चला था कि शुभमन गिल चोटिल हैं। उनके विकल्प की मांग को बोर्ड ने ठुकरा दिया था और हाल ही में गिल वापस भारत लौटे हैं। सेलेक्ट काउंटी इलेवन के लिए अभ्यास मैच में खेलते समय आवेश खान और वाशिंग्टन सुंदर भी चोटिल हो गए थे। दोनों खिलाड़ियों की अंगुली में चोट लगी है और वे पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं।