BCCI दान करेगी 2,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, हार्दिक और क्रुणाल पंड्या ने भी दिया योगदान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए 10 लीटर क्षमता वाले 2,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने की घोषणा की है। अगले कुछ महीनों में बोर्ड पूरे देश में इन्हें बांटने का काम करेगी। भारत पिछले कुछ महीनों से लगातार कोरोना की दूसरी लहर झेल रहा है और इस दौरान देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिली है। इसके साथ मेडिकल उपकरणों की भी काफी कमी दिखी है।
इस मामले को लेकर प्रतिबद्ध है बोर्ड- गांगुली
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्वास्थकर्मियों की खूब सराहना की और कहा कि हमें इस वायरस के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़नी है। उन्होंने आगे कहा, "वे वास्तव में फ्रंटलाइन वारियर्स साबित हुए हैं और लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया है। बोर्ड ने हमेशा स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है और इस मामले में हमेशा प्रतिबद्ध रही है।" बोर्ड के इस कदम की खूब तारीफ हो रही है।
पिछले साल BCCI ने दान किए थे 51 करोड़ रुपये
पिछले साल कोरोना महामारी आने पर बोर्ड ने प्रधानमंत्री राहतकोष में 51 करोड़ रुपये की बड़ी राशि दान की थी। राज्य क्रिकेट संघों ने भी अपने योगदान दिए थे और सबकी ओर से 50-50 लाख रुपये की राशि आई थी। इस साल की शुरुआत में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी एक करोड़ रुपये दान किए थे। उन्होंने यह रकम कोरोना पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स लेने के लिए दी थी।
पंड्या ब्रदर्स ने भी भेजे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स
इस महीने की शुरुआत में क्रुणाल पंड्या ने घोषणा की थी कि वह उनका परिवार मिलकर देश के ग्रामीण इलाकों में 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करेंगे। आज क्रुणाल ने फोटो पोस्ट करके जानकारी दी कि कंसंट्रेटर्स की पहली खेप निकल चुकी है। उनके छोटे भाई हार्दिक ने भी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "हम एक लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं और इसमें साथ रहकर ही हमें जीत मिल सकती है।"
काफी खराब है भारत की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,22,315 नए मामले सामने आए और 4,454 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,67,52,447 हो गई है। इनमें से 3,03,720 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। भारत से पहले केवल अमेरिका और ब्राजील ऐसे देश है, जहां कोरोना से तीन लाख से अधिक मौतें हुई हैं।