LOADING...
IPL 2023 के फाइनल के बाद वनडे विश्वकप के स्थानों पर फैसला करेगा BCCI- रिपोर्ट
GT और CSK के बीच रविवार को IPL 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023 के फाइनल के बाद वनडे विश्वकप के स्थानों पर फैसला करेगा BCCI- रिपोर्ट

May 27, 2023
04:50 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल में पिछले सीजन की विजेता गुजरात टाइटंस (GT) का समाना 4 बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से होगा। निर्णायक मैच रविवार (28 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 7:00 बजे होगा। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, IPL फाइनल के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के स्थानों का फैसला करेगा।

खिताब

2011 में भारत ने जीता था खिताब

ईसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वकप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़त होगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे। भारत ने आखिरी बार वनडे विश्वकप एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2011 में जीत था। उस समय भी भारत ही विश्वकप की मेजबानी कर रहा था। इससे पहले साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप जीती थी।