Page Loader
BCCI ने IPL प्राइज़ मनी में की बंपर कटौती, अब विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़

BCCI ने IPL प्राइज़ मनी में की बंपर कटौती, अब विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़

Mar 04, 2020
11:57 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीज़न में चैंपियन और उपविजेता के लिए पुरस्कार राशि को आधा करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि यह आगामी संस्करण के लिए लागत में कटौती के उपायों का एक हिस्सा है। बता दें कि BCCI ने सभी फ्रेंचाइज़ियों को नोटिस भेज दिया है कि IPL 2020 में चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपये की बजाय 10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। आइये जानें पूरी खबर।

प्राइज़ मनी

IPL 2020 में उप-विजेता को 12.5 करोड़ रुपये के बजाय 6.25 करोड़ रुपये मिलेंगे

न्यूज एजेंसी PTI में छपी रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने अपने नोटिस में कहा, "लागत में कटौती के उपायों को ध्यान में रखते हुए IPL के पुरस्कारों को फिर से तैयार किया गया है। इस सीज़न में चैंपियन को 20 करोड़ रुपये के बजाय 10 करोड़ रुपये मिलेंगे।" रिपोर्ट में आगे कहा गया, "इसी तरह उप-विजेता को 12.5 करोड़ रुपये के बजाय 6.25 करोड़ रुपये मिलेंगे।" बता दें कि क्वालीफायर मुकाबलों में हारने वाली टीमों को 4.3 करोड़ रुपये मिलेंगे।

बयान

फ्रेंचाइज़ियों के पास अपनी इनकम बढ़ाने के लिए स्पॉन्सरशिप जैसे कई तरीके हैं- BCCI

BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "सभी फ्रेंचाइज़ियां अच्छे हालात में हैं। उनके पास अपनी इनकम बढ़ाने के लिए स्पॉन्सरशिप जैसे कई तरीके हैं। इसी को देखते हुए IPL प्राइज़ मनी में कटौती की गई है।" हालांकि, जानकारी के मुताबिक IPL मैचों की मेज़बानी करने वाले राज्य संघों को फ्रेंचाइज़ी के साथ एक करोड़ रुपये और बीसीसीआई को 50 लाख रुपये का योगदान मिलेगा।

जानकारी

अब BCCI के मध्य स्तर के कर्मचारियों को नहीं मिलेगा बिजनेस क्लास टिकट

बताया जा रहा है कि अब BCCI के मध्य स्तर के कर्मचारियों को एशियाई देशों (श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई) की यात्रा के लिए पहले की तरह बिजनेस क्लास की उड़ानों का लाभ उठाने की अनुमति नहीं है, जहां यात्रा का समय आठ घंटे से कम है।

पुराना अपडेट

IPL 2020 में नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल नवंबर में BCCI ने घोषणा की थी कि IPL 2020 में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं होगा। इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल ने ओपनिंग सेरेमनी को पैसे की बर्बादी बताया था। BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में कहा, "फैन्स की रुचि ओपनिंग सेरमनी में नहीं होती है। इसके साथ ही बोर्ड को ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले स्टार्स को मोटी रकम भी देनी पड़ती है।"

जानकारी

29 मार्च से शुरु होगा IPL 2020

बता दें कि IPL 2020 का आयोजन 29 मार्च से 25 मई के बीच होगा। वहीं IPL 2020 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल की उप-विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।