BCCI सर्वोच्च परिषद की बैठक 17 जनवरी को होगी, रणजी समेत इन मुद्दों पर चर्चा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सर्वोच्च परिषद की बैठक आगामी 17 जनवरी को होगी, जिसमें रणजी ट्रॉफी के आयोजन और डोमेस्टिक क्रिकेट (जूनियर और महिला क्रिकेट समेत) मुख्य मुद्दे होंगे।
इस वर्चुअल बैठक में सात मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें BCCI इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन के लिए ICC से अधिक समय की मांग कर सकता है।
बता दें IPL 2022 में टीमों की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गई है।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
फरवरी से शुरू हो सकती है रणजी ट्रॉफी- सूत्र
इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है, इसके तर्ज पर ही रणजी ट्रॉफी के आयोजना पर बोर्ड विचार कर रही है।
BCCI के सूत्र ने PTI को बताया, "अब तक 90 प्रतिशत संभावना है कि रणजी ट्रॉफी फरवरी में शुरू होगी और हमारे पास सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तैयार किए गए छह बायो बबल होंगे। इसमे पांच ग्रुप में छह-छह टीमें जबकि आठ टीमों को एक ग्रुप में बांटा जाएगा।"
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
इन छह जगहों पर खेले जा रहे हैं मुश्ताक अली के लीग मैच
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इस बार बायो बबल में बिना दर्शकों के आयोजित की जा रही है।
इस घरेलू टी-20 लीग में इस बार बेंगलुरु, कोलकाता, वडोदरा, इंदौर और मुंबई को क्रमशः पांच एलीट ग्रुप की मेजबानी दी गई है।
दूसरी तरफ चेन्नई प्लेट ग्रुप के सभी मुकाबलों की मेजबानी कर रहा है।
इसके सभी नॉकऑउट मुकाबले 26 से 31 जनवरी तक अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
रणजी ट्रॉफी
दो भागों में हो सकता है रणजी ट्रॉफी का आयोजन
सूत्र ने यह भी कहा कि रणजी ट्रॉफी का लीग चरण IPL 2021 से पहले आयोजित किया जाएगा, जो अप्रैल में शुरू होने वाला है, जबकि टी-20 टूर्नामेंट के बाद नॉकआउट चरण और अंतिम दौर का आयोजन होगा।
ऐसे में खिलाड़ी दोनों महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे।
इनके अलावा आगामी बैठक में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के 2023 से 2031 तक के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (FTP) पर चर्चा होगी।
IPL
IPL के लिए की जा सकती है अधिक समय की मांग
अगले साल से IPL में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। ऐसे में इस लीग के आयोजन के लिए अधिक समय की मांग की जा सकती है।
IPL के आयोजन के लिए कम से कम दो महीने की विंडो की जरूरत होगी, जिसके लिए अन्य बोर्ड की सहमति जरूरी है।
दूसरी तरफ FTP के अंतर्गत ऐसी उम्मीद है कि भारतीय टीम वनडे के मुकाबले, टी-20 और टेस्ट क्रिकेट की अधिक द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा।