BCCI ने जारी किया 2024-25 सत्र का कार्यक्रम, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड करेंगे भारत का दौरा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीनियर टीम के 2024-25 सत्र के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है। अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र की शुरुआत 19 सितंबर, 2024 से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी। इसके ठीक बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज होगी। BCCI के मुताबिक, आगामी सत्र में बांग्लादेश के अलावा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें ही भारत का दौरा करने वाली हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा है बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का कार्यक्रम
चेन्नई 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा जबकि कानपुर 27 सितंबर से दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा। आखिर में 3 टी-20 मैच धर्मशाला (6 अक्टूबर), दिल्ली (9 अक्टूबर) और हैदराबाद (12 अक्टूबर) में खेले जाएंगे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होगा। पुणे (24 अक्टूबर से) और मुंबई (1 नवंबर से) क्रमशः दूसरे और तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेंगे।
22 जनवरी से शुरू होगी टी-20 सीरीज
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे की शुरुआत 22 जनवरी को चेन्नई में होने वाले टी-20 मैच से हो जाएगी। इसके बाद इंग्लिश टीम 25 जनवरी को कोलकाता में दूसरा टी-20 मैच और 28 जनवरी को राजकोट में तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। आखिर में चौथा और पांचवां टी-20 मैच क्रमशः 31 जनवरी, 2025 को पुणे में और 2 फरवरी, 2025 को मुंबई में खेला जाना तय है।
6 फरवरी से वनडे सीरीज खेलेगी इंग्लिश टीम
टी-20 सीरीज के समापन के बाद इंग्लैंड को भारत में 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। पहला वनडे मैच नागपुर में 6 फरवरी को होगा। इसके बाद दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक में और आखिरी वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। बता दें कि आखिरी बार इंग्लैंड ने 2021 में भारत दौरे पर कोई वनडे सीरीज खेली थी। 3 मैचों की उस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था।
ऐसा है BCCI द्वारा जारी किया पूरा कार्यक्रम
इस समय टी-20 विश्व कप में शिरकत कर रही है भारतीय टीम
भारतीय टीम इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप 2024 में शिरकत कर रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने 3 मैच जीते और 1 मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। भारतीय टीम अब 20 जून को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सुपर-8 चरण में अपना पहला मैच खेलेगी। बता दें कि भारत 2007 के बाद अपना दूसरा खिताब की तलाश में है।