ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, नवदीप सैनी करेंगे डेब्यू
मेलबर्न में तगड़ी वापसी करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी में ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहना चाहेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार (07 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरु हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग घोषित कर दी है। अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। आइए जानते हैं पूरी टीम।
प्लेइंग इलेवन में हुए हैं दो बदलाव
भारतीय टीम की इस प्लेइंग इलेवन में दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन से दो बदलाव हुए हैं। उमेश यादव के चोटिल हो जाने के कारण टीम को एक बदलाव मजबूरी में करना पड़ा है। युवा नवदीप सैनी को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है। उप-कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी के लिए खराब फॉर्म में चल रहे ओपनर मयंक अग्रवाल को बाहर बैठाया गया है। ओपनर अग्रवाल ने दो मैचों में केवल 31 रन बनाए हैं।
टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे रोहित
तीसरे टेस्ट में रोहित ने प्लेइंग इलेवन में वापसी की है। टीम की घोषणा से पहले ही कप्तान अजिंक्या रहाणे ने पत्रकारों से कहा था, "रोहित टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। हम सभी उनकी वापसी को लेकर काफी उत्सुक हैं और वह नेट्स में काफी अच्छा कर रहे हैं।" बता दें कि रोहित ने SENA देश में आखिरी टेस्ट 2018 में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के रूप में खेला था। वहीं उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला नवंबर 2019 में खेला था।
तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
अजिंक्या रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी (डेब्यू), जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
दूसरे टेस्ट में टीम ने किए थे चार बदलाव
दूसरे टेस्ट में भारत ने शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया था और दोनों ही खिलाड़ी टीम में बने हुए हैं। इसके अलावा बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को भी मैदान में उतारा गया था। दौरे से मोहम्मद शमी, केएल राहुल और उमेश यादव चोटिल होकर तो वहीं विराट कोहली निजी कारणों से भारत लौट चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम को लगातार बदलाव करने पड़ रहे हैं।
सैनी ने 2019 में रखा था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांव
घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सैनी ने अगस्त 2019 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय और दिसंबर 2019 में वनडे डेब्यू किया था। टेस्ट डेब्यू के लिए सैनी और शार्दुल ठाकुर के बीच कड़ी टक्कर थी जिसमें सैनी ने बाजी मारी है। गति के साथ गेंदबाजी करने वाले सैनी कंधों का अच्छा इस्तेमाल करते हैं और ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिच उनके लिए मददगार साबित हो सकती है।