
BCCI ने घोषित किया भारतीय टीम का 2019-20 सीजन का घरेलू कार्यक्रम, जानें पूरा शेड्यूल
क्या है खबर?
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के 2019-20 सीजन के घरेलू मैचों का कार्यक्रम जारी किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में पांच टेस्ट, नौ वनडे और 12 टी-20 मुकाबले खेलेगी।
सीजन की शुरुआत भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली गांधी-मंडेला सीरीज की फ्रीडम ट्रॉफी के साथ होगी।
कुल पांच देशों की टीमें भारत का दौरा करने वाली हैं।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
सिंतबर में दक्षिण अफ्रीका के साथ होगी सीजन की शुरुआत
सितंबर, 2019 में दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन टी-20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी।
15, 18 और 22 सितंबर को धर्मशाला, मोहाली और बेंगलुरु में तीनों टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।
2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका पहला टेस्ट मैच विज़ाग में खेला जाएगा।
10-14 अक्टूबर तक रांची में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा तो वहीं तीसरा टेस्ट 19-23 अक्टूबर तक पुणे में खेला जाएगा।
भारत बनाम बांग्लादेश
तीन टी-20 और दो टेस्ट खेलने आएगी बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम नवंबर में तीन टी-20 और दो टेस्ट मुकाबले खेलने के लिए भारत आएगी।
सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 3 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा। दूसरा टी-20 मुकाबला 7 नवंबर को राजकोट तो वहीं तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट 14-18 नवंबर तक इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरा और अंतिम टेस्ट 22-26 नवंबर तक कोलकाता में खेला जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज
वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए आएगी कैरेबियन टीम
वेस्टइंडीज की टीम तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने के लिए दिसंबर में भारत आएगी।
सीरीज़ का पहला टी-20 मुकाबला 6 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा। तिरुवनंतपुरम में 8 दिसंबर को दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा।
हैदराबाद में आखिरी टी-20 मुकाबला 11 दिसंबर को खेला जाएगा।
इसके बाद 15 दिसंबर को चेन्नई में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। 18 दिसंबर को विज़ाग में दूसरा वनडे तो वहीं 22 दिसंबर को कटक में तीसरा वनडे खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया
2020 की शुरुआत में भारत आएंगी जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया की टीम
2020 की शुरुआत में जिम्बाब्वे की टीम तीन टी-20 मुकाबले खेलने भारत आएगी।
गुवाहाटी में पहला टी-20 मुकाबला 5 जनवरी को खेला जाएगा। 7 जनवरी को इंदौर में दूसरा टी-20 तो वहीं 10 जनवरी को पुणे में तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा।
इसके बाद 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम मुंबई में पहला वनडे मुकाबला खेलेगी। 17 जनवरी को राजकोट में दूसरा वनडे और 19 जनवरी को बेंगलुरु में तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला खेला जाएगा।
जानकारी
मार्च में वनडे सीरीज खेलने आएगी अफ्रीका
मार्च में अफ्रीकी टीम तीन वनडे की सीरीज खेलने भारत आएगी। 12 मार्च को धर्मशाला में भारतीय टीम अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेलेगी। 15 मार्च तो लखनऊ में दूसरा वनडे तो वहीं 18 मार्च को कोलकाता में तीसरा वनडे खेला जाएगा।