LOADING...
बिग बैश लीग: सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच होगा फाइनल, ऐसा रहा सफर

बिग बैश लीग: सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच होगा फाइनल, ऐसा रहा सफर

Feb 05, 2021
12:54 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित बिग बैश लीग के 10वें सीजन का फाइनल मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच 06 फरवरी को खेला जाएगा। सिडनी सिक्सर्स गत विजेता है, ऐसे में वह इस सीजन में भी खिताब को बरकरार रखना चाहेंगे। दूसरी तरफ पर्थ स्कॉर्चर्स बिग बैश की सबसे सफल टीम है, वह चौथी बार यह प्रतिष्ठित फाइनल को जीतना चाहेंगे। आइए दोनों टीमों के अब तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।

सिडनी सिक्सर्स

शान से फाइनल में पंहुची सिक्सर्स

गत विजेता सिडनी सिक्सर्स ने लीग मुकाबले में 14 में से नौ मैच जीते हैं और अंक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। इस बीच सिक्सर्स ने पांच मैचों में हार का सामना भी किया और तालिका में 36 अंक हासिल किए। क्वालीफायर मुकाबले में मोइसेस हेनरिक्स की अगुवाई में सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को नौ विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था।

पर्थ स्कॉर्चर्स

ऐसा रहा स्कॉर्चर्स का सफर

पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने 14 में आठ मैच जीतकर 32 अंक हासिल किए और लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में दूसरा स्थान स्थान प्राप्त किया। क्वालीफायर मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स से शिकस्त झेलने के बाद पर्थ स्कॉर्चर्स के पास फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका चैलेंजर मुकाबले में था, जिसमें उन्होंने ब्रिसबेन हीट को 49 रनों से हराकर बिग बैश 2020-21 के फाइनल में जगह बनाई।

बल्लेबाजी

इस सीजन में इन बल्लेबाजों का रहा जलवा

बिग बैश लीग के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सिडनी थंडर्स के एलेक्स हेल्स हैं, जिन्होंने 25 मैचों में 38.78 की औसत से 543 रन बनाए हैं। इंग्लिश बल्लेबाज ने ये रन 161.60 के स्ट्राइक रेट और एक शतक की मदद से बनाए हैं। उनके बाद सिडनी सिक्सर्स के जोश फिलिपे हैं, जिन्होंने 15 मैचों में 33.26 की औसत से 499 रन बनाए है। वहीं ब्रिसबेन हीट के क्रिस लिन (458 रन) तीसरे पायदान पर हैं।

गेंदबाजी

इन गेंदबाजों ने किया प्रभावित

पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज झय रिचर्डसन 15 मैचों में 15.85 की गेंदबाजी औसत से 27 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनके बाद इस सूची में ब्रिसबेन हीट के मार्क स्टेकेटी हैं, जिन्होंने 16 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। वहीं एडिलेड स्ट्राइकर के स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर इस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 15 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए हैं।

प्रदर्शन

फाइनल में ये गेंदबाज कर सकते हैं कमाल

पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज रिचर्डसन के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी, जो इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं एंड्रयू टाय से स्कॉर्चर्स अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी, जो 19 विकेट लेकर टीम के दूसरे सफल गेंदबाज हैं। दूसरी तरफ सिडनी सिक्सर्स की ओर से तेज गेंदबाज बेन द्वारशुस सबसे ज्यादा विकेट (21 विकेट) लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके अलावा कार्लोस ब्रैथवेट (16 विकेट) सिक्सर्स के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं।

प्रदर्शन

फाइनल में इन बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें

सिडनी सिक्सर्स के सलामी बल्लेबाज जोश फिलिपे ने टीम की ओर से सर्वाधिक रन (499) बनाए हैं। उनसे सिक्सर्स खिताबी मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। उनके बाद सिक्सर्स के दूसरे सफल बल्लेबाज जेम्स विंस (442 रन) रहे हैं। दूसरी तरफ कोलिन मुनरो (441 रन) पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उनके अलावा स्कॉर्चर्स, जेपी इंग्लिश (391 रन) और लिविंगस्टोन (381 रन) से भी अपेक्षाएं रखेगा।