
BBL 2025: सिडनी थंडर ने चोटिल खिलाड़ियों की भरपाई के लिए कोच को मैदान पर उतारा
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में हैरान करने वाली घटना सामने आई है।
दरअसल, लीग की टीम सिडनी थंडर ने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या को देखते हुए अपने सहायक कोच और पूर्व टी-20 खिलाड़ी डैन क्रिश्चियन की संन्यास से वापसी कराते हुए टीम में शामिल कर लिया।
इतना ही नहीं, टीम ने उन्हें ब्रिसबेन हीट के खिलाफ मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर मैदान पर भी उतार दिया।
अब सिडनी के इस निर्णय की काफी चर्चा है।
प्रतिस्थापन
क्रिश्चियन को किसकी जगह टीम में शामिल किया?
सिडनी की टीम खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है और उसके 3 खिलाड़ी चोटिल हैं। इसी तरह सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हैं।
पिछले मैच में कैमरन बैनक्रॉफ्ट और डेनियल सैम्स आपस में भिड़ने के कारण चोटिल हो गए थे।
ऐसे में टीम ने खिलाड़ियों की कमी को पूरा करने के लिए अपने सहायक कोच क्रिश्चियन को संन्यास से वापसी कराते हुए बैनक्रॉफ्ट की जगह टीम में शामिल कर लिया। टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
जानकारी
टीम ने क्रिश्चियन की वापसी पर क्या कहा?
टीम के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने कहा, "हम सौभाग्यशाली हैं कि डेनियल क्रिश्चियन हमारे क्लब में हैं। हमें कोई शक नहीं है कि वह अभी भी BBL के स्तर के काबिल हैं। हम उनके दोबारा मैदान पर खेलने का इंतजार कर रहे हैं।"
करियर
कैसा रहा है क्रिश्चियन का क्रिकेट करियर?
41 वर्षीय क्रिश्चियन को टी-20 विशेषज्ञ माना जाता है। वह 6 देशों में 18 विभिन्न टीमों के लिए 409 मैच खेल चुके हैं।
टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 137.73 के स्ट्राइक रेट से 5,825 रन हैं। वह 280 विकेट भी चटका चुके हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधत्व किया है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए भी 20 वनडे और 23 टी-20 मैच खेल चुके हैं। वह 3 BBL खिताब भी जीत चुके हैं।
उपलब्धि
दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए क्रिश्चियन
क्रिश्चियन 40 की उम्र में BBL में खेलने वाले खिलाड़ियों के विशेष क्लब में शामिल हो गए। इस क्लब में ब्रैड हॉज, पीटर सिडल, फवाद अहमद और दिवंगत शेन वॉर्न शामिल हैं।
वॉर्न 43 साल की उम्र में लीग में खेलते नजर आए थे। उनके नाम BBL में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का रिकॉर्ड है।
क्रिश्चियन BBL को अलविदा करने के बाद से ही टीम में सहायक कोच के पद पर कार्यरत हैं, लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली है।