Page Loader
BBL 2023-24: सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच, जानिए जरूरी बातें 
24 जनवरी को होगा फाइनल मैच (तस्वीर: एक्स/@BBL)

BBL 2023-24: सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच, जानिए जरूरी बातें 

Jan 22, 2024
10:00 pm

क्या है खबर?

बिग बैश लीग (BBL) के इस सीजन के चैलेंजर मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 54 रन से करारी शिकस्त दी। जीत के लिए मिले 215 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए स्ट्राइकर्स की टीम 160 रन बनाकर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही हीट ने फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका मुकाबला सिडनी सिक्सर्स से 24 जनवरी को होना है। आइए खिताबी मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

चैलेंजर

चैलेंजर मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने दर्ज की जोरदार जीत

चैलेंजर मुकाबले में हीट से जोश ब्राउन ने 57 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली। उनके ताबड़तोड़ शतक की बदौलत हीट ने निर्धारित 20 ओवर के बाद 214/7 का स्कोर बनाया। जवाब में स्ट्राइकर्स की टीम 19.5 ओवर में 160 रन पर ही सिमट गई। स्ट्राइकर्स की ओर से हैरी नीलसन (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली। स्ट्राइकर्स से स्पेंसर जॉनसन और नाथन मैकस्वीनी ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

सिक्सर्स

सिक्सर्स ने 7वीं बार फाइनल में बनाई है जगह  

सिक्सर्स ने 7वीं बार BBL के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। केवल पर्थ स्कॉर्चर्स (8) ने उनसे अधिक बार खिताबी मुकाबले में हिस्सा लिया है। बता दें कि स्कॉर्चर्स के सर्वाधिक 5 बार BBL के खिताब पर कब्जा जमाया है। खिताब के लिहाज से सिक्सर्स दूसरी सबसे सफल टीम है, जो 3 बार चैंपियन रह चुकी है। विशेष रूप से किसी अन्य टीम ने एक से अधिक BBL खिताब नहीं जीते हैं।

ब्राउन

ब्राउन ने अपनी पारी में बनाए ये रिकॉर्ड्स

ब्राउन की 140 रन की पारी, BBL इतिहास में तीसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बन गया। इस लीग में उनसे बड़ी पारी सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल (154*) और मार्कस स्टोइनिस (147*) ने खेली हैं। ब्राउन ने अपनी पारी में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह BBL के इतिहास में 1 पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 12 छक्के लगाए थे। मौजूदा सीजन में ब्राउन इकलौते शतकवीर हैं।

जानकारी

24 जनवरी को खेला जाएगा फाइनल मैच 

BBL 2023-24 का फाइनल मैच सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच 24 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।

रन

इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन

BBL के इस सीजन में फिलहाल सर्वाधिक रन स्ट्राइकर्स के मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 11 पारियों में 60.11 की औसत और 153.25 की स्ट्राइक रेट से कुल 541 रन बनाए हैं। स्कॉर्चर्स के एरोन हार्डी इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 11 पारियों में 37.11 की औसत और 127.96 की स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं। ब्राउन ने 8 पारियों में 39.12 की औसत से 313 रन बनाए हैं।

विकेट

इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट

हीट के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने 10 मैचों में 15.66 की औसत और 7.62 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं। सिक्सर्स की ओर से बेन द्वारशुइस ने 10 मैचों में 15.37 की औसत और 6.77 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट चटकाए हैं। स्कॉर्चर्स के जेसन बेहरेनडोर्फ, हीट के पॉल वॉल्टर और स्ट्राइकर्स के जेमी ओवरटन ने भी 16-16 विकेट चटकाए हैं। इस सीजन में अब तक 3 गेंदबाजों ने 5 विकेट हॉल लिए हैं।

जानकारी

द्वारशुइस ने किया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

द्वारशुइस ने सिक्सर्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 21 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। ये इस सीजन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके अलावा स्कॉर्चर्स के लांस मॉरिस और सिडनी थंडर के डेनियल सैम्स ने 5 विकेट हॉल लिए हैं।

हीट

ऐसा रहा हीट का सफर

हीट ने लीग स्टेज के अपने 10 में से 7 मैच जीते। इस बीच उन्होंने 1 मैच हारा और उनके 2 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले। क्वालीफायर्स में हीट का सामना सिक्सर्स से हुआ, जहां उन्हें 39 रन से शिकस्त मिली। इसके बाद लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली हीट का चैलेंजर मुकाबले में स्ट्राइकर्स से सामना हुआ, जहां उन्हें 54 रन से जीत मिली।

सफर

सिक्सर्स के सफर पर एक नजर

मोइजेस हेनरिक्स की कप्तानी में सिक्सर्स ने अपने लीग स्टेज के 10 में से 6 मैच जीते और 2 में शिकस्त झेली। इनके अलावा 2 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके। लीग स्टेज की समाप्ति के बाद सिक्सर्स की टीम 14 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। सिक्सर्स का क्वालीफायर मुकाबले में हीट से सामना हुआ, जिसमें उन्होंने 39 रन से जीत दर्ज करके खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया।