Page Loader
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, जानिए शीर्ष पर कौन
जो रूट ने भारत के खिलाफ बनाया है 30वां 50+ स्कोर (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, जानिए शीर्ष पर कौन

Jul 11, 2025
11:26 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूती दी। वह अभी 191 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 99 रन बनाकर क्रीज पर हैं। यह उनका भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30वां 50+ का स्कोर है। ऐसे में आइए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं।

#1

रिकी पोंटिंग - 36 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पहले पायदान पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 36 बार 50+ के स्कोर किए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 29 मैचों में 8 शतक और 12 अर्धशतकों की मदद से 2,555 रन बनाए हैं। इसी तरह 59 वनडे में 6 शतक और 9 अर्धशतक से 2,164 रन और 1 टी-20 में 1 अर्धशतक से 70 रन बनाए हैं।

#2

महेला जयवर्धने - 35

इस सूची में श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 35 बार 50+ के स्कोर किए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 18 मैचों में 6 शतक और 8 अर्धशतकों की मदद से 1,822 रन बनाए हैं। इसी तरह उन्होंने 87 वनडे मैचों में 4 शतक और 17 अर्धशतक से 2,666 रन और टी-20 में 5 मैच में बिना किसी अर्धशतक के साथ 75 रन बनाए हैं।

#3

कुमार संगाकारा - 34

इस सूची में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 34 बार 50+ के स्कोर किए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 17 मैचों में 5 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 1,352 रन बनाए हैं। इसी तरह उन्होंने 76 वनडे मैचों में 6 शतक और 18 अर्धशतक से 2,700 रन और टी-20 में 4 मैच में 3 अर्धशतकों की मदद से 235 रन अपने नाम किए हैं।

#4

जो रूट - 30

इस सूची में रूट अब चौथे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (29) को पछाड़ दिया है। रूट ने भारत के खिलाफ 30 बार 50+ के स्कोर किए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 33 मैचों में 10 शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से 3,054 रन बनाए हैं। उन्होंने 25 वनडे मैचों में 3 शतक और 4 अर्धशतक से 851 रन और टी-20 में 7 मैच में बिना किसी अर्धशतक के साथ 161 रन बनाए हैं।