Page Loader
IPL 2020: CSK में तीन नंबर पर ये बल्लेबाज ले सकते हैं रैना की जगह

IPL 2020: CSK में तीन नंबर पर ये बल्लेबाज ले सकते हैं रैना की जगह

लेखन Neeraj Pandey
Aug 29, 2020
06:37 pm

क्या है खबर?

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना इस बार IPL में हिस्सा लेते नहीं दिखेंगे। रैना ने निजी कारणों से खुद को IPL 2020 से हटा लिया है और भारत लौट आए हैं। तीन नंबर पर वह सालों से CSK के लिए एक बड़ा स्तंभ थे और इस बार उनकी कमी CSK को जरूर खलेगी। आइए जानते हैं कौन ले सकता है रैना की जगह।

#1

लेविस हो सकते हैं टॉप आर्डर में अच्छे विकल्प

कैरेबियन ओपनर एविन लेविस इस साल IPL की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में उनका बल्ला खूब चल रहा है। अब तक खेले पांच मैचों में लेविस ने 161 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा है। उन्होंने 60 गेंदों में 89 रनों की पारी भी खेली थी जिसमें नौ छक्के और दो चौके शामिल थे। टॉप आर्डर में आकर लेविस CSK की चिंता कम कर सकते हैं।

#2

मुनरो को तीन नंबर पर खेलने का है अनुभव

न्यूजीलैंड के ओपनर कॉलिन मुनरो ओपनिंग के अलावा तीन नंबर पर भी खेलने का अनुभव रखते हैं। फिलहाल CPL में मुनरो ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए तीन नंबर पर ही खेल रहे हैं। उन्होंने पांच मैचों में 133 रन बनाए हैं और एक अर्धशतक लगाया है। मुनरो ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए चार मैच खेले थे। यदि मुनरो आते हैं तो फिर टीम को रैना की जगह दूसरा तीन नंबर का बल्लेबाज मिल जाएगा।

#3

रायडू को दिया जाए तीन नंबर पर मौका

भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू को तीन नंबर पर खेलने का अच्छा अनुभव है क्योंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय तक इस पोजीशन पर बल्लेबाजी की है। CSK चाहे तो फाफ डू प्लेसी और शेन वाटसन से ओपनिंग कराके रायडू को तीन नंबर पर भेज सकती है। यदि डू प्लेसी से ओपनिंग नहीं कराना चाहते तो लेविस को लाकर भी रायडू को तीन नंबर पर भेजा जा सकता है।

बदलाव

विजय को टीम में शामिल करके बल्लेबाजी क्रम में हो सकता है बदलाव

मुरली विजय और वाटसन से ओपनिंग कराके भी टीम में रायडू को तीन नंबर पर भेजने की जगह बन जाएगी। कप्तान धोनी चाहें तो खुद को प्रमोट करके चार नंबर पर ला सकते हैं और डू प्लेसी तथा केदार जाधव जैसे बल्लेबाजों से पारी का अंत करा सकते हैं। ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा और सैम कुर्रन जैसे ऑलराउंडर्स निचले क्रम में तेजी से रन बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।