
जानलेवा हमले में सुरेश रैना के फूफा की मौत, बुआ की हालत गंभीर
क्या है खबर?
सुरेश रैना ने निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटने का निर्णय लिया है और तब से ही एक खबर काफी तेजी से चल रही है।
दैनिक जागरण के मुताबिक रैना की बुआ जो पंजाब के पठानकोट में रहती हैं कि परिवार पर बीते 19 अगस्त को जानलेवा हमला हुआ था।
हमले में उनके फूफा की मौत हो गई थी और फिलहाल उनकी बुआ गंभीर रूप से घायल हैं।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
मामला
19 अगस्त को रात में हुआ था हमला
रैना के फूफा अशोक कुमार पेशे से ठेकेदार थे और उनके परिवार में उनके अलावा उनकी पत्नी, मां और दो बेटे रहते थे।
19 अगस्त की रात में हमलावरों ने सो रहे परिवार पर धारदार हथियारों से हमला किया जिसमें अशोक की मौत हो गई थी।
रैना की 55 साल की बुआ की हालत अभी भी गंभीर है और वह अस्पताल में भर्ती हैं।
परिवार के अन्य लोग स्वस्थ होकर घर वापस आ चुके हैं।
आगे की प्रक्रिया
काफी परेशान है परिवार, पुलिस कर रही है जांच
हमले के बाद पता चला कि जिस परिवार पर हमला हुआ था वह रैना का रिश्तेदार था।
पुलिस पर जांच का दबाव बना और वे जांच में जुटे भी, लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी हमलावर गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं।
रैना के बड़े भाई दिनेश रैना ने दैनिक जागरण को बताया कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी कुछ ठोस कार्यवाई नहीं होने के कारण परिवार स्तब्ध है।
रैना की वापसी
क्या इस घटना के कारण वापस लौटे रैना?
रैना CSK के साथ 21 अगस्त को UAE पहुंचे थे और वह IPL के लिए काफी उत्सुक थे।
हालांकि, अचानक उन्होंने भारत लौटने का फैसला लेकर फैंस और टीम मैनेजमेंट सहित हर किसी को चौंका दिया है।
CSK ने उनकी वापसी और IPL नहीं खेलने के पीछे कुछ निजी कारण बताया है और तमाम रिपोर्ट्स में अंदेशा लगाया जा रहा है कि पठानकोट में हुई घटना के कारण ही रैना वापस लौटे हैं।
IPL 2020
CSK के 13 लोग मिल चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
बीते शुक्रवार को दीपक चहर समेत CSK के कुल 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
आज युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है और पॉजिटिव लोगों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।
फिलहाल 19 सितंबर से शुरु हो रहे सीजन का पूरा शेड्यूल आने में भी देरी होने की संभावना है।