IPL 2020: ये बल्लेबाज हासिल कर सकते हैं 13वें सीजन में औरेंज कैप
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए ट्रेडिंग विंडो भी बंद हो गया है और सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट भी घोषित कर दी है।
IPL 2020 के लिए नीलामी प्रक्रिया अगले महीने 19 तारीख को कोलकाता में होनी है।
हर बार की तरह इस बार भी औरेंज कैप के लिए खूब लड़ाई होगी और इसी कड़ी में एक नजर उन बल्लेबाजों पर जो 2020 में इसे हासिल कर सकते हैं।
#1
अपना खिताब बचाने के फेवरिट हैं वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने सालों से IPL पर राज किया है और उनके रन बनाने की गति वाकई काबिलेतारीफ है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी ने पिछले सीजन 12 मैचों में ही 692 रन बनाए थे और औरेंज कैप हासिल किया था।
पिछले सीजन वॉर्नर ने आठ अर्धशतक और एक शतक लगाया था। 2017 और 2015 में भी वॉर्नर इस अवार्ड को अपने नाम कर चुके हैं।
निरंतरता दिखाने वाले वॉर्नर अपना अवार्ड बचा सकते हैं।
#2
क्या टॉप पर आ सकेंगे राहुल?
पिछले दो IPL सीजन में केएल राहुल की बल्लेबाजी काफी शानदार रही है और दोनों ही सीजन में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अदभुत प्रदर्शन किया है।
IPL 2019 में वह 593 रनों के साथ दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल थे। IPL 2018 में उन्होंने 659 रन जड़े थे।
राहुल को टी-20 क्रिकेट काफी पसंद है और वह इस बार टॉप पर आना चाहेंगे।
#3
हमेशा दौड़ में रहते हैं कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (5,412) फिलहाल IPL में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
पिछले सीजन कोहली की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और उन्होंने भी 464 रन बनाए थे।
2018 में उन्होंने 530 रन बनाए और दोनों ही सीजन में वह टॉप-10 में शामिल रहे।
2016 में औरेंज कैप जीतने वाले कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
#4
युवा पंत कर सकते हैं धमाल
ऋषभ पंत भले ही भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन IPL में उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है।
2019 IPL में पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 488 रन बनाए थे और पिछले सीजन के सातवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
पंत ने 2018 में 684 रन बनाए थे और दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।