Page Loader
WTC फाइनल: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने ऑस्ट्रेलिया पर लगाए बॉल टेंपरिंग के आरोप
बासित अली ने ऑस्ट्रेलिया पर लगाए बॉल-टेंपरिंग के आरोप (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

WTC फाइनल: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने ऑस्ट्रेलिया पर लगाए बॉल टेंपरिंग के आरोप

Jun 09, 2023
08:09 pm

क्या है खबर?

इस समय 'द ओवल' में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टेंपरिंग) करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ करके विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के विकेट लिए। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान 

ऑस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ की- बासित अली 

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि गेंद से छेड़छाड़ को अंपायरों ने नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा, "मैं कमेंट्री बॉक्स से मैच देखने वालों और अंपायरों के लिए ताली बजाऊंगा। ऑस्ट्रेलिया ने साफ तौर पर गेंद से छेड़छाड़ की और कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है। कोई भी बल्लेबाज आश्चर्य नहीं कर रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण बल्लेबाज का गेंद छोड़ते समय बोल्ड हो जाना है।"

बयान 

बासित ने अंपायरों पर भी उठाए सवाल 

बासित ने कहा कि 16 से 18 ओवरों में गेंद से छेड़छाड़ हुई और पारी के 18वें ओवर के दौरान आकार बदलने के कारण अंपायर रिचर्ड केटलबोरो के निर्देश पर गेंद को बदल दिया गया था। उन्होंने आगे कहा, "जिस गेंद पर कोहली आउट हुए, उसकी चमक देखिए। मिचेल स्टार्क के हाथ में गेंद थी, जिसका चमकदार छोर बाहर की ओर था लेकिन गेंद दूसरी तरफ जा रही थी। क्या अंपायर अंधे हो गए हैं?"

बयान 

BCCI बस भारत के फाइनल से पहुंचने से ही खुश है- बासित 

बासित ने सवाल उठाते हुए कहा कि BCCI इस मामले पर गौर क्यों नहीं कर रहा है? उन्होंने कहा, "इसका मतलब है कि आप (BCCI) क्रिकेट की ओर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं और बस भारत के फाइनल में पहुंचने से खुश हैं। क्या ड्यूक की गेंद कभी 15-20 ओवर में रिवर्स स्विंग होती है? मैं समझता हूं कि कूकाबूरा गेंद रिवर्स हो सकती है, लेकिन ड्यूक गेंद कम से कम 40 ओवर तक चलती है।"

इतिहास 

पहले भी बॉल टेंपरिंग विवाद में दोषी रह चुके हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 

2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में तीसरे दिन कैमरून बैनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए थे। बैनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपनी पैंट से पीले रंग की चीज निकालते देखा गया था। टीवी रीप्ले में देखा गया कि बैनक्रॉफ्ट ने गेंद का शेप बिगाड़ने के लिए टेप जैसी किसी चीज का इस्तेमाल किया था। इस आरोप के साबित होने के बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, वार्नर और बैनक्रॉफ्ट पर कुछ महीनों का प्रतिबंध लगा था।

WTC फाइनल 

WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की अहम बढ़त 

इस समय खेले जा रहे WTC के दूसरे चक्र के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 296 रन बनाए। भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों का योगदान दिया। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 173 रनों की बढ़त हासिल की है। बता दें कि कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे।